अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने का वादा किया था. पद संभालते ही उन्होंने इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के गुरुद्वारों में अवैध प्रवासियों को ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने रेड डाली है. हालांकि, सिख संगठनों ने इस कार्रवाई पर अपनी आपत्ति दर्ज की है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मुलाकात में भी अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा हुई है.
गुरुद्वारों की ली गई तलाशी
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के पुलिसकर्मियों ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के गुरुद्वारों की जांच की है. बताया जा रहा है कि एजेंसियों को शक है कि गुरुद्वारों का इस्तेमाल अवैध प्रवासी और अलगाववादी धड़े से जुड़े लोग कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने तलाशी के साथ इस संबंध में जानकारी जुटाई है. इंटेलीजेंस के पास ऐसी कुछ सूचना है जिसके मुताबिक अवैध प्रवासियों और अलगाववादी संगठनों ने गुरुद्वारों का इस्तेमाल किया है. हालांकि, सिख संगठनों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है.
यह भी पढ़ें: लेबनान में इजरायली सेना ने की गोलीबारी, 22 लोगों की मौत, 124 से ज्यादा घायल
सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDF) ने इस कार्रवाई पर चिंता जताई है. संगठन की ओर से कहा गया कि धार्मिक और पूजा स्थलों को चिह्नित कर पहले इन स्थानों पर जांच और दूसरी कार्रवाई नहीं होने का प्रावधान था. हालांकि, अब इस कानून को निरस्त कर दिया गया है. कई धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने इसे लेकर अपनी निराशा जाहिर की है. दूसरी ओर अमेरिकी जांच एजेंसी का कहना है कि अवैध प्रवासी अब धार्मिक स्थलों, चर्च और दूसरी जगहों पर भी नहीं छुप पाएंगे.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद यूनुस को लगा बड़ा झटका, डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश को दी जा रही अमेरिकी मदद पर लगाई रोक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अवैध प्रवासियों को निकालने के लिए गुरुद्वारों में US Police की रेड
अवैध प्रवासियों को ढूंढ़ने अमेरिका के गुरुद्वारों में पुलिस की रेड से बवाल, सिख संगठनों ने जताया विरोध