अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड की ओर से कल सोमवार की रात को यूएस में मौजूद अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया गया है. ये मंदिर यूएस के सबसे बड़े महानगरों में से एक न्यूयॉर्क में स्थित है. आपको बताते चलें कि कल रात मंदिर में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया था. इसमें भाग लेने के लिए विश्वभर से बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ इकट्ठा हुई थी.
तुलसी गबार्ड ने जताया आभार
अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर तुलसी गबार्ड ने अपना आभार जताया. उन्होंने कहा कि 'मैं यहां आकर बेहद खुश हूं. मेरा यहां पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया है, मैं इसके लिए आभार व्यक्त करती हूं. से भरे स्वागत के लिए आभारी हूं.'
It was a privilege to visit the iconic @akshardham_usa temple last night. I’m grateful for the warm welcome from Hindu leaders gathered from across the country, the Robbinsville Mayor and council members, and thousands gathered for a special evening of prayer, fellowship, and… pic.twitter.com/dBsFaXrm5H
— Tulsi Gabbard 🌺 (@TulsiGabbard) December 16, 2024
कौन हैं तुलसी गबार्ड?
तुलसी गबार्ड लंबे समय तक यूएस में गवर्नर भी रह चुकी हैं. कई मौकों पर उन्होंने स्वयं को प्राउड हिंदू भी बताया है. साथ ही यूएस में वो हिंदुओं के मुद्दों पर खुलकर बोलती आई हैं. उन्होंने कई अहम मामले पर भारत के पक्ष का भी समर्थन किया है. वो 2022 में यूएस के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर अपनी उम्मीदवारी भी दर्ज करवां चुकी हैं. उन्होंने बाद में अपना नाम वापस ले लिया था. उनका चयन यूएस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक के तौर पर किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैं यहां आकर आभारी हूं', US की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने किया अक्षरधाम मंदिर का दौरा