अमेरिका (America) ने अपने देश में अवैध रूप से रह रहे 119 भारतीयों को वापस भेजने का फैसला किया है. इन भारतीयों को लेकर एक विशेष सैन्य विमान आज रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत दूसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है. इससे पहले, इसी महीने की शुरुआत में 104 अवैध प्रवासी भारत वापस भेजे गए थे. 

सूत्रों के मुताबिक, अमृतसर पहुंचने वाले प्रवासियों में सबसे अधिक पंजाब, हरियाणा और गुजरात के नागरिक शामिल हैं. इन प्रवासियों को अमेरिका में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद वापस भेजा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक यह जहाज करीब रात के 10-11 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. 

संसद में गरमाया मुद्दा, विपक्ष ने जताई आपत्ति
अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन को लेकर संसद में भी जोरदार बहस देखने को मिली. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने इन भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया और उन्हें हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर भेजा. जिसके बाद इस मुद्दे पर सरकार को जवाब देना पड़ा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में स्पष्ट किया कि अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाना कोई नई प्रक्रिया नहीं है. उन्होंने बताया कि हर साल हजारों भारतीयों को इस प्रक्रिया के तहत वापस भेजा जाता है और यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत होता है. 


यह भी पढ़ें: US News: अमेरिका में अब ट्रांसजेंडर नहीं ले पाएंगे Army में भर्ती, सेना ने तत्काल प्रभाव से लगाई रोक


साथ मिलकर इस मसले से निपटने का संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के दौरान भी इस मुद्दे पर बात की थी. विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि अवैध प्रवासन केवल भारत या अमेरिका का नहीं, बल्कि वैश्विक समस्या है. भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर इस मसले से निपटने के अपने संकल्प को दोहराया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
us deportation news flight carrying 119 illegal indian immigrants from the america will land at amritsar airport punjab today
Short Title
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों की वापसी जारी, 119 लोगों का दूसरा जत्था आज
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
America Deports Illegal Indian Immigrants (File Photo)
Caption

America Deports Illegal Indian Immigrants (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों की वापसी जारी, 119 लोगों का दूसरा जत्था आज पहुंचेगा भारत, जानें कब और कहां होगी लैंडिंग

Word Count
363
Author Type
Author