अमेरिका (America) ने अपने देश में अवैध रूप से रह रहे 119 भारतीयों को वापस भेजने का फैसला किया है. इन भारतीयों को लेकर एक विशेष सैन्य विमान आज रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत दूसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है. इससे पहले, इसी महीने की शुरुआत में 104 अवैध प्रवासी भारत वापस भेजे गए थे.
सूत्रों के मुताबिक, अमृतसर पहुंचने वाले प्रवासियों में सबसे अधिक पंजाब, हरियाणा और गुजरात के नागरिक शामिल हैं. इन प्रवासियों को अमेरिका में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद वापस भेजा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक यह जहाज करीब रात के 10-11 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
संसद में गरमाया मुद्दा, विपक्ष ने जताई आपत्ति
अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन को लेकर संसद में भी जोरदार बहस देखने को मिली. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने इन भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया और उन्हें हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर भेजा. जिसके बाद इस मुद्दे पर सरकार को जवाब देना पड़ा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में स्पष्ट किया कि अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाना कोई नई प्रक्रिया नहीं है. उन्होंने बताया कि हर साल हजारों भारतीयों को इस प्रक्रिया के तहत वापस भेजा जाता है और यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत होता है.
साथ मिलकर इस मसले से निपटने का संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के दौरान भी इस मुद्दे पर बात की थी. विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि अवैध प्रवासन केवल भारत या अमेरिका का नहीं, बल्कि वैश्विक समस्या है. भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर इस मसले से निपटने के अपने संकल्प को दोहराया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

America Deports Illegal Indian Immigrants (File Photo)
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों की वापसी जारी, 119 लोगों का दूसरा जत्था आज पहुंचेगा भारत, जानें कब और कहां होगी लैंडिंग