डीएनए हिंदी: हाल ही में अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) एशिया की यात्रा आईं थीं. अपनी एशिया यात्रा के दौरान वह ताइवान (Taiwan) भी पहुंचीं. चीन ने नैंसी पेलोसी के ताइवान जाने पर सख्त ऐतराज जताया. चीन इतना नाराज हुआ कि उसने अमेरिका को धमकी दी. इसके बाद उसने ताइवान के चारों ओर युद्धाभ्यास शुरू कर दिया. अब एक बार फिर से अमेरिकी सांसदों का एक डेलिगेशन ताइवान के लिए रवाना हो गया है. चीन की तमाम धमकियों को नज़रअंदाज करते हुए अमेरिका ने कहा था कि वह ताइवान के साथ खड़ा है. दूसरी तरफ, चीन इस कदम को अपनी 'वन चाइना' नीति का विरोध मानता है.

ताइवान के लिए रवाना हुए अमेरिकी सांसदों के दल की अगुवाई सीनेटर मार्के कर रही हैं. अमेरिका के मुताबिक, यह यात्रा क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार, निवेश और ग्लोबल सप्लाई चेन को लेकर चर्चाओं के लिए है. ताइवान स्थित अमेरिकन इंस्टिट्यूट ने अपने बयान में कहा है, 'सीनेटर मार्के, जॉन गैरमेंडी, एलन लॉनथल, डॉन बेयर और अउमा अमाटा कोलमैन रेडवेगन 14 से 15 अगस्त के बीच ताइवान की यात्रा पर रहेंगे.'

यह भी पढ़ें- किसी भी कीमत पर करेंगे Taiwan पर कब्जा, China ने दी बड़े हमले की धमकी

ताइवान के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे अमेरिकी सांसद
यह डेलिगेशन ताइवान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेगा और अमेरिका-ताइवान संबंधों पर भी चर्चा करेगा. इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन और एक-दूसरे के हित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगा. अमेरिकी सांसदों के डेलिगेशन को अहम इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह नैंसी पेलोसी की यात्रा के दो हफ्ते बाद ही हो रहा है. दूसरी तरफ, चीन अभी भी अपना युद्धाभ्यास कर रहा है.

चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच ताइवान ने रविवार को ऐलान किया है कि वह अपनी शक्ति बढ़ाता रहेगा और अपने जैसी सोच वाले देशों से अपने संबंध भी बेहतर करेगा. ताइवान ने चीन पर आरोप लगाए हैं कि वह ताइपे पर हमला करना चाहता है. ताइवान का कहना है कि चीन की उकसाने की रणनीति की वजह से इस क्षेत्र में शांति भंग हो गई है और खतरा पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें- काहिरा के कॉप्टिक चर्च में आग लगने से 41 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

आपको बता दें कि चीन, ताइवान को अपना हिस्सा मानता है जबकि ताइवान खुद को एक स्वायत्त देश कहता है. नैंसी पेलोसी के ताइवान जाने के मुद्दे पर चीन ने ऐतराज जताते हुए कहा था कि इस तरह की यात्रा को चीन अपने आंतरिक मामलों में दखल मानेगा. चीन ने कई तरह की धमकियां दी थीं लेकिन नैंसी पेलोसी ने अपनी यात्रा जारी रखी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
us delegation reaches taiwan weeks after china objected nancy pelosi visit
Short Title
Nancy Pelosi की यात्रा से तमतमाया था चीन, फिर ताइवान पहुंचा अमेरिकी सांसदों का ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ताइवान के लिए निकला अमेरिकी दल
Caption

ताइवान के लिए निकला अमेरिकी दल

Date updated
Date published
Home Title

चीन को लगातार चिढ़ा रहा अमेरिका! फिर ताइवान की यात्रा पर पहुंचा US सांसदों का दल