डीएनए हिंदी: अमेरिका ने दावा किया है कि उसने इस्लामिक स्टेट के टॉप कमांडर उस्माह अल-मुहाजिर को मार गिराया है. अमेरिका के आधिकारिक बयान के मुताबिक, सीरिया में एक ड्रोन हमले में उसने अल-मुहाजिर को खत्म कर दिया है. अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने कहा है कि उसने पूर्वी सीरिया में 7 जुलाई को एक ड्रोन हमला किया था और इस हमले में अल-मुहाजिर मारा गया है. इस हमले में अमेरिका ने अपने घातक MQ-9 ड्रोन का इस्तेमाल किया.

अमेरिका के बयान के मुताबिक, यह वही ड्रोन था जिसे रूसी एयरक्राफ्ट ने उसी दिन लगभग दो घंटे तक परेशान किया था और उलझाए रखा था. इस बयान में कहा गया है, 'इस हमले में उस्माह अल-मुहाजिर की मौत हो गई है.' अमेरिका ने अल-मुहाजिर के बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है. बता दें कि पिछले साल से ही अमेरिका ने सीरिया में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं और कई इस्लामिक कट्टरपत्थियों को मार गिराया है.

यह भी पढ़ें- कनाडा में लहराया जा रहा था खालिस्तानी झंडा, तिरंगा लेकर पहुंचे हिंदुस्तानियों ने दिया करारा जवाब

बगदादी को भी अमेरिका ने ही मारा
अमेरिकी की कार्रवाई में कई आतंकी, टॉप कमांडर मारे और पकड़े गए हैं. इससे पहले अमेरिका ने ही ISIS के मुखिया अबू बकर अह बगदादी को मार गरिया था. बता दें कि बगदादी ने खुद को मुसलमानों का खलीफा घोषित कर दिया था. भले ही ISIS की ताकत बीते कुछ सालों में कम हुई है लेकिन अमेरिका अभी भी इस क्षेत्र में इसी संगठन को सबसे बड़ी चुनौती मानता है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान सरकार का गजब खेल, इमरान खान पर शिकंजा कसने के लिए रातों रात बदल दिया ये कानून 

एक समय पर ईराक और सीरिया के लगभग एक तिहाई हिस्से पर कब्जा जमा चुका ISIS फिर से खुद को मजबूत करने में जुटा हुआ है. हालांकि, बगदादी के मारे जाने के बाद से उसका संगठन बिखर गया है. अमेरिका भी लगातार इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और उसके आतंकियों और टॉप कमांडर्स को ढूंढकर मार रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
us claims it killed isis top commander usamah al muhajir in a drone attack in syria
Short Title
अमेरिका का दावा, 'सीरिया में ड्रोन हमला करके ISIS के टॉप कमांडर को मार गिराया'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका का दावा, 'सीरिया में ड्रोन हमला करके ISIS के टॉप कमांडर को मार गिराया'