US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह यानी 13 फरवरी को अमेरिका पहुंच गए हैं. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे. मोदी के इस अमेरिकी यात्रा के दौरान उनके ठहरने की व्यवस्था अमेरिका के ऐतिहासिक ब्लेयर हाउस में की गई है. वह दो दिनों तक अब यहीं रूकेंगे. यह आलीशान ब्लेयर हाउस राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के सामने बना हैं. आज हम आपको इस ब्लेयर हाउस के बारें में बताने जा रहे हैं.
200 साल पुरानी इमारत
करीब 200 साल पुराना ये ब्लेयर हाउस अमरिकी राष्ट्रपति के खास मेहमानों के लिए गेस्ट हाउस हैं. ब्हाइट हाउस के बाद ब्लेयर हाउस को अमेरिका में सबसे ज्यादा आलीशान माना जाता है. यहां पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से लेकर जापान के सम्राट आकाहितो भी ठहर चुके हैं. इस इमारत का कुल क्षेत्रफल लगभग 70,000 वर्गफीट है, जो व्हाइट हाउस 55000 वर्ग फीट से भी बड़ा है. इस इमारत की देख-रेख सरकार करती है. इस गेस्ट हाउस में मेहमानों के लिए स्पेशल शेफ रखे जाते हैं.
सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम
व्हाइट हाउस की तरह ब्लेयर हाउस में सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम रहते हैं. एक बात और ब्लेयर हाउस में जब किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री ठहरते है तो यहां पर उस देश का झंडा फहराया जाता है. इस घर का नाम इसके दूसरे मालिक फ्रांसिस प्रेस्टन ब्लेयर के नाम पर पड़ा, जिन्होंने इसे 1837 में खरीदा था. आज के हिसाब से ब्लेयर हाउस की कीमत 30 लाख डॉलर यानी करीब 26 करोड़ रुपये है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

US blair house
US: अमेरिका में कहां रुके हैं पीएम मोदी, जानिए ब्लेयर हाउस के बारे में सब कुछ