अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पद संभालते ही जन्म से नागरिकता मिलने वाले प्रावधान को खत्म कर दिया था. हालांकि, इस कानून  वाले आदेश पर फेडरल कोर्ट ने रोक लगा दी है. जस्टिस जॉन कॉफनर ने कहा कि राष्ट्रपति का आदेश अमेरिका की संवैधानिक भावना के खिलाफ है और यह पूरी तरह से असंवैधानिक है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि इसके खिलाफ वह अपील करेंगे. बता दें कि इस कानून के बनने के साथ ही अमेरिका में समय से पहले डिलीवरी कराने की मांग की बाढ़ आ गई है. अगर यह कानून पारित नहीं हो पाता है, तो अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा. 

आदेश के खिलाफ अपील करेंगे डोनाल्ड ट्रंप 
जस्टिस कॉफनर ने डोनाल्ड ट्रंप के जन्म से मिलने वाली नागरकिता खत्म करने के कानून कहा कि मैं 4 दशक से न्यायिक सेवा में हूं और यह पहला मामला है जहां सवाल इतने स्पष्ट हैं और उनकी अनदेखी की जा रही है. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि यह स्पष्ट है कि कानून गैर-संवैधानिक है और इसे लागू करते हुए संवैधानिक मूल्यों को नजरअंदाज किया गया है. वाशिंगटन के एक वकील लेन पोलोजोला ने कहा कि इस कानून के लागू हो जाने से बच्चों पर नकारात्मक असर पड़ेगा. आज पूरे देश में नवजात बच्चों की नागरिकता पर संकट के बादल छाए हुए हैं. ट्रंप ने कहा कि इस कानून के खिलाफ वह अपील करेंगे. 


यह भी पढ़ें: US में समय से पहले डिलीवरी करानी की मची होड़, Trump के फैसले से गर्भवती महिलाओं में हड़कंप


अमेरिका के संविधान में 14वें संशोधन के जरिए अमेरिकी धरती पर पैदा हुए बच्चों को स्वाभाविक तरीके से नागरिकता मिलने का प्रावधान है. ट्रंप ने इसमें बदलाव करते हुए इस कानून को खत्म कर दिया था. अवैध प्रवासियों को रोकने के उद्देश्य से ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला लिया था. हालांकि, इस पर अब कोर्ट ने रोक लगा दी है. देखना है कि आखिरकार अमेरिका में यह कानून प्रभावी हो पाता है या नहीं.


यह भी पढ़ें: ट्रंप राज में एस जयशंकर से पहली मुलाकात में अमेरिका ने उठाया अवैध भारतीयों का मुद्दा, कहा ये गंभीर है, क्या था भारत का जवाब


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
US Birth Right Citizenship ROW america judge blocks DOnald trump order ending birthright citizenship 
Short Title
Donald Trump को कोर्ट से लगा झटका, नागरिकता वाले आदेश पर जज ने लगाई रोक 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US Birthright citizenship law
Caption

ट्रंप के नागरिकता कानून आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक

Date updated
Date published
Home Title

Donald Trump को कोर्ट से लगा झटका, नागरिकता वाले आदेश पर जज ने लगाई रोक 
 

Word Count
386
Author Type
Author