Russia ukrain conflict: अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन की रक्षा क्षमता को बढ़ाने के लिए $425 मिलियन की सहायता देने का फैसला किया है. इस सहायता पैकेज का उद्देश्य यूक्रेन को अपनी सुरक्षा को मजबूती प्रदान करना है. इस नए रक्षा पैकेज में एयर डिफेंस सिस्टम, रॉकेट सिस्टम, तोपखाने के गोला-बारूद, बख्तरबंद वाहन और एंटी-टैंक हथियार जैसे उपकरण शामिल हैं.
सहायता पैकेज की घोषणा
पेंटागन के अनुसार, अमेरिकी रक्षा विभाग (DoD) ने यूक्रेन की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए इस सहायता पैकेज की घोषणा कर दी है. यह राष्ट्रपति ड्रॉडाउन अथॉरिटी (PDA) के तहत बाइडेन प्रशासन की ओर से यूक्रेन को दिए जा रहे उपकरणों की 69वीं किश्त है. यह मदद यूक्रेन को युद्ध में आत्मरक्षा और रणनीतिक समर्थन देने के लिए दी जा रही है, जो देश की तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जरूरी होगी.
अमेरिका ने किया ऐलान
इस सहायता में नेशनल एडवांस सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS) के लिए गोला-बारूद, स्टिंगर मिसाइलें, काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (c-UAS) उपकरण, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) के लिए गोला-बारूद, और ट्यूब-लॉन्च, ऑप्टिकली ट्रैक्ड, वायर-गाइडेड (TOW) मिसाइलें भी शामिल हैं. इसके अलावा, जेवलिन और AT-4 एंटी-आर्मर सिस्टम, स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहन, मेडिकल उपकरण, और सैन्य प्रशिक्षण के लिए भी सहायता प्रदान की गई है.
ये भी पढ़ें-India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'
अमेरिकी विदेश मंत्री की घोषणा
इस रक्षा पैकेज की घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने यह भी बताया कि हाल के आंकड़ों के अनुसार, रूस में लगभग 10,000 उत्तर कोरियाई सैनिक तैनात किए गए हैं, जिनमें से करीब 8,000 कुर्स्क क्षेत्र में हैं. ब्लिंकन ने आगे कहा कि अब तक इन सैनिकों को सीधे यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ तैनात नहीं किया गया है, लेकिन रूस द्वारा इन्हें तोपखाने, ड्रोन (यूएवी) और पैदल सेना के संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण इंगित करता है कि रूस फ्रंटलाइन ऑपरेशनों में इन सैनिकों का उपयोग करने की योजना बना रहा है. अगर ये उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन के खिलाफ किसी भी युद्ध या युद्ध-समर्थन अभियानों में शामिल होते हैं, तो वे वैध सैन्य लक्ष्य बन जाएंगे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या अमेरिका के इस कदम से बढ़ेगा रूस-यूक्रेन में तनाव? बाइडन ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है पूरा मामला