अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पिछले सप्ताह हूती विद्रोहियों को नरक दिखाने की चेतावनी दी थी. उनकी चेतावनी अब सच होती नजर आ रही है. अमेरिकी सेना ने यमन की राजधानी सना में जोरदार हमले किए हैं. हूती विद्रोहियों के प्रभाव वाले उपनगर इलाके में अमेरिकी सेना ने बमबारी की है. हमले के बाद से पूरा इलाका बड़े मलबे में तब्दील नजर आ रहा है. यमन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में 15 लोग घायल हो गए हैं और एक आदमी की मौत हुई है. अमेरिकी सेना की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मिडिल ईस्ट में यमन, लेबनान और गाजा पर रमजान के महीने में अमेरिका और इजराययल मिलकर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. 

अमेरिकी जहाज पर हूतियों के हमले के बाद शुरू हुआ संग्राम

पिछल हफ्ते लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुले युद्ध का ऐलान किया था. अमेरिका ने यमन के होदेदाह एयरपोर्ट और बंदरगाह को भी निशाना बनाया है. यह एयरपोर्ट हूती विद्रोहियों के नियंत्रण में हैं.  हूतियों के मीडिया समूह अल-मसीरा टीवी ने दावा किया है कि अमेरिका ने सना,  लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेइदा और सादा शहर के आसपास के इलाकों पर हमले किए हैं. इन हमलों में 3 महिलाओं की मौत हो गई है. सना के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमले के बाद कई बड़ी इमारतें धूल में मिल गई हैं और बचाव टीम मलबा हटाने का काम कर रही है. 


यह भी पढ़ें: Canada Elections: 28 अप्रैल को होंगे कनाडा में आम चुनाव, नए PM मार्क कार्नी का बड़ा ऐलान, जानें ट्रंप क्यों बने वजह


यमन का बड़ा हिस्सा हूतियों के नियंत्रण में 

हूती विद्रोहियों का गुट 2014 से उत्तरी यमन के ज्यादातर हिस्से पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. हूतियों का कहना है कि गाजा को उनका समर्थन जारी रहेगा. फिलिस्तीन का समर्थन और इजरायल का विरोध उनकी नीति रही है. हमास और इजरायल के बीच जारी जंग में भी हूतियों ने हमास का साथ दिया है और इसे अमेरिकी हमले का जवाब बताते हैं. हालांकि, अमेरिकी सेना के बड़े पैमाने पर किए जा रहे हमलों ने यमन की पूरी अर्थव्यवस्था और सैन्य ताकत को तहस नहस कर दिया है. 


यह भी पढ़ें: अमेरिका में गुजराती मूल के पिता-बेटी की हत्या, दोनों पर ताबड़तोड़ बरसाई गईं गोलियां, जानें क्या है कारण?


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
us airstrike on yemen capital sana houthi rebels at least one killed 15 wounded israel hamas war
Short Title
US Attack On Yemen: अमेरिका के हमलों से थर्राया यमन, हूतियों के गढ़ में ताबड़तोड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US Attack On Houthi Rebels
Caption

हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का कहर

Date updated
Date published
Home Title

US Attack On Yemen: अमेरिका के हमलों से थर्राया यमन, हूतियों के गढ़ में ताबड़तोड़ बमबारी और एयर स्ट्राइक  
 

Word Count
412
Author Type
Author