Pakistan Ballistic Missile Program: एक तो पहले से ही पाकिस्तान के हालात खराब है और अब अमेरिका के इस डिसीजन ने पूरी तरह से पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. दरअसल पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को पूरी तरह से बंद कर दिया है. इतना ही नहीं अमेरिका ने मिसाइल प्रोग्राम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.
अभी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
इनता ही नहीं अमेरिका की तरफ से ये कार्रवाई अभी आगे भी जारी रहेगी. इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिका पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है. हम अपनी चिंताओं को लेकर स्पष्ट हैं.
अमेरिका ने दिया बयान
अमेरिका ने अपने बयान में कहा है कि ये संस्थाएं सामूहिक विनाश के हथियारों को बढ़ाने के काम में जुटी हैं. इसमें एफिलिएट्स इंटरनेशनल, अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड और रॉकसाइड एंटरप्राइज शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि अमेरिका का आकलन है कि NDC पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के लिए जिम्मेदार है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pakistan Ballistic Missile Program
अमेरिका ने तोड़ दी पाकिस्तान की कमर, मिसाइल प्रोग्राम किया बैन, कहा-अभी पिक्चर बाकी है