डीएनए हिंदी: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने महासभा के इस साल आयोजित उच्च स्तरीय सत्र में सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों के नेताओं में से अधिकतर के अनुपस्थित रहने पर कहा कि यह कोई वैनिटी फेयर (यानी दिखावे के लिए होने वाली सभा) नहीं है. उन्होंने कहा कि विभिन्न अहम वैश्विक मुद्दों पर सरकारों द्वारा जताई जाने वाली प्रतिबद्धताएं किसी एक नेता की अनुपस्थिति और उपस्थिति से अधिक मायने रखती हैं.
दरअसल, सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य चीन, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका हैं. लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ही इन देशों के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो महासभा के उच्च स्तरीय सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. बाइडेन संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 78वें उच्च स्तरीय सत्र के लिए रविवार को यहां पहुंचे और वह मंगलवार को आम बहस के शुरुआती दिन विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों यूएनजीए के उच्च स्तरीय सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 27 साल पहले इस नेता ने संसद में पेश किया था महिला आरक्षण बिल, जानें कहां फंसा था पेंच
रूस का प्रतिनिधित्व उसके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे, जबकि चीन ने अपने उपराष्ट्रपति हान झेंग को यूएनजीए सत्र के लिए भेजा है. वहीं, ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उसके उप प्रधानमंत्री ओलिवर डाउडन करेंगे, जबकि फ्रांस का प्रतिनिधित्व उसकी यूरोप और विदेश मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना करेंगी. गुटेरेस ने महासभा के सत्र से पहले कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि यूएनजीए सत्र में हिस्सा लेने कौन आ रहा है, बल्कि उन्हें गंभीर वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रों द्वारा जताई जाने वाली आवश्यक प्रतिबद्धताओं से फर्क पड़ता है.
मीटिंग में सिर्फ बाइडेन हो रहे शामिल
यूएन महासचिव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह समझना होगा कि हमारी एक अन्यायपूर्ण, निष्क्रिय और पुरानी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है. एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) प्रोत्साहन का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले, गुतारेस ने पिछले सप्ताह एक संवाददाता सम्मेलन में उच्चस्तरीय सत्र में सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्यों में से केवल बाइडेन के शामिल होने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी देश के किसी नेता के शामिल होने या नहीं होने से उच्च स्तरीय सत्र अधिक प्रासंगिक या कम प्रासंगिक हो जाता है.’
गुटेरेस ने कहा था, ‘महत्वपूर्ण यह है कि सरकारें इस सप्ताह एसडीजी और कई अन्य पहलुओं के संबंध में क्या प्रतिबद्धताएं जताने के लिए तैयार हैं। यह कोई ‘वैनिटी फेयर’ नहीं है। वैसे भी, बड़ी संख्या में राष्ट्र और सरकारों के प्रमुख सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. (इनपुट- PTI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'यह कोई वैनिटी फेयर नहीं', UN प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने चीन-रूस क्यों लगाई फटकार