रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच युद्ध खत्म होने के बजाय अब तनाव बढ़ता ही दिख रहा है. यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मीडिया के सामने शांति समझौता करने की तीखी नसीहत दी थी. इस बीच शांति वार्ता के लिए जेलेंस्की सऊदी अरब पहुंचे हैं. जिस वक्त प्रेसिडेंट जेलेंस्की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शांति वार्ता कर रहे थे, उसी वक्त यूक्रेन की सेना ने रूस पर बड़ा हमला बोला है. यूक्रेन की सेना ने करीब एक घंटे तक लगातार रूस पर बड़ा ड्रोन अटैक किया है. इस हमले में मॉस्को के रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मास्को के आसपास के शहरों पर भी लगातार ड्रोन अटैक किया गया है. 

शांति वार्ता से पहले रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला 

एक ओर जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं और दूसरी ओर यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार किया गया ड्रोन अटैक यूक्रेन का अब तक का सबसे बड़ा हमला है. इस हमले में रूस के ड्रोन को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है. अटैक का टारगेट राजधानी मॉस्को और आसपास के कई शहर थे. शांति वार्ता से पहले इतने बड़े पैमाने पर किया गया हमला जेलेंस्की की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. यूक्रेन ने मॉस्को के अलावा कोलोम्ना और डोमोडेडोवो में भी लगातार हमले हुए हैं.


यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War:पुतिन की साम्राज्य विस्तार योजना से यूरोपीय देश सकते में, बुलाई गई इमर्जेंसी मीटिंग 


जेद्दा में शांति वार्ता हो सकती है निर्णायक 

रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से ज्यादा वक्त से युद्ध चल रहा है. अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद यूक्रेन को मिल रहे अमेरिकी समर्थन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों जेलेंस्की के साथ मुलाकात में कहा था कि वह दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध के लिए धकेलना चाहते हैं. यूक्रेन के लोग संकट के दौर से गुजर रहे हैं और उनके पास शांति समझौता करने का अच्छा मौका है. माना जा रहा है कि जेद्दा में होने वाली यह शांति वार्ता अहम हो सकती है. इससे पहले रूस और अमेरिका के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हो चुकी है. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें खुद जेलेंस्की भी शामिल हो रहे हैं.   

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ukraine launches major drone attack targeting moscow while zelenskyy in saudi arabia for peace talks
Short Title
अमेरिका में लताड़े जाने के बाद जेलेंस्की पहुंचे सऊदी अरब, शांति वार्ता से पहले र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zelenskyy meets Saudi Crown prince
Caption

जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए पहुंचे सऊदी अरब 

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका में लताड़े जाने के बाद जेलेंस्की पहुंचे सऊदी अरब, शांति वार्ता से पहले यूक्रेन का रूस पर ताबड़तोड़ अटैक

Word Count
416
Author Type
Author