व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की चेतावनी के बावजूद यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हमला किया है. यूक्रेन ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में 6 अमेरिकी एटीएसीएम मिसाइल दागीं हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना ने इनमें से 5 मिसाइल को मार गिराया, जबकि एक अन्य मिसाइल को गंभीर नुकसान पहुंचाया. मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल के टुकड़े एक आर्मी परिसर में गिरे. जहां आग लग गई. हालांकि, इस हमले में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
यह हमला ऐसे समय में किया गया जब अमेरिका ने रूस को निशाना बनाने के लिए यूक्रेन पर US निर्मित लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया. हालांकि, यूक्रेन ने ब्रांस्क क्षेत्र पर हमले के लिए ATACM मिसाइल के इस्तेमाल की तत्काल पुष्टि नहीं की है. इससे पहले दिन में यू्क्रेन सेना प्रमुख ने कहा था कि हमारी सेना ने रूस के कराचेव इलाके में 1046वें लॉजिस्टिक सपोर्ट सेंटर के शस्त्रागार पर हमला किया है.
उन्होंने कहा कि हमले वाले क्षेत्र में कई विस्फोट की आवाज सुनी गई. यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता को खत्म करने के लिए रूसी सेनाओं के हथियार डिपो पर हमले जारी रहेंगे.
पुतिन ने क्या दी थी चेतावनी?
बता दें कि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन ने नाम लिए बगैर चेतावनी दी थी कि अगर किसी ने न्यूक्लियर पावर वाले देश के समर्थन से रूस पर बैलिस्टिक मिसाइल दागने की कोशिश की तो उसका परमाणु हमले से जवाब दिया जाएगा. पुतिन ने न्यूक्लियर डॉक्ट्रीन संबंधी नई पॉलिसी का अनुमोदन 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में सैनिकों को भेजने वाले हमले के 1,000वें दिन पर किया.
रूस के हमले में 12 की मौत
वहीं, रूस ने भी यूक्रेन के रिहायशी इलाके पर हवाई हमला किया, जिसमें एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन की बचाव सेवा के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुमी क्षेत्र में ‘शहीद’ ड्रोन से किए गए हमले में दो बच्चों सहित 11 घायल हो गए. उन्होंने मलबे के नीचे और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई. रूसी ड्रोन ने लुखीव शहर में एक शैक्षणिक प्रतिष्ठान की डॉर्मेटरी (शयनकक्ष) को निशाना बनाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ukraine attack Russia
Vladimir Putin देते रह गए परमाणु हमले की धमकी, Ukraine ने दिखाया ठेंगा, दाग दी 6 बैलेस्टिक मिसाइल