डीएनए हिंदी: मशहूर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के बीच डील को लेकर पिछले लंबे वक्त से चल रहा विवाद अब थमता नजर आ रहा है. इस मामले में अब अमेरिका (USA) की डेलावेयर कोर्ट ने डील पूरी होने तक के समय में कानूनी लड़ाई पर विराम लगा दिया है. कोर्ट ने डील पूरी होने के लिए 28 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया है.
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर के बीच जारी कानूनी लड़ाई को रोक दिया है. जानकारी के मुताबिक एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीद की डील 28 अक्टूबर 2022 शाम पांच बजे तक पूरी की जानी है और यदि तब तक यह डील नहीं की जाती है तो आगे की कानूनी लड़ाई इसके बाद ही होगी.
Twitter lawsuit halted so Elon Musk can close deal by October 28, reports Reuters
— ANI (@ANI) October 6, 2022
(File photo) pic.twitter.com/6O3iftFbSq
Petrol Diesel Price October 7, 2022: क्या पेट्रोल और डीजल सस्ता होने के सभी रास्ते बंद?
अब कब हो सकेगी सुनवाई
ट्विटर बनाम एलन मस्क के इस मामले में कोर्ट ने पक्षों को निर्देश दिए हैं कि यदि पूर्व निर्धारित दिन और वक्त पर डील पूरी नहीं होती है, तो नवंबर 2022 में मामले में फिर से सुनवाई के तारीख दी जा सकती है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पिछले करीब तीन महीनों से ट्विटर खरीद की डील से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद ट्विटर ने उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई छेड़ दी थी.
दिखने लगा 370, 35A के हटने का असर, बदलने लगी कश्मीर घाटी की फिजा!
प्रक्रिया में लग रहा है समय
आपको बता दें कि एलन मस्क की तरफ से कोर्ट में पेश होने वाले वकीलों ने गुहाई लगाई थी कि ट्विटर खरीद की डील को पूरी करने के दौरान कोर्ट केस को निलंबित कर दिया जाए. इस डील को पूरा करने के लिए लोन और अन्य कागजी कार्रवाई पूरी की जा सके. उम्मीद है कि यह पूरी प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2022 तक पूरी हो जाएगी और उसके चलते यह डील 28 तारीख तक पूरी की जा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Twitter और Elon Musk के बीच थमी कानूनी जंग! कोर्ट ने दिया 28 अक्टूबर तक डील करने का आदेश