अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारतीय मूल के कई लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसमें भारतीय मूल की अमेरिकी तुलसी गैबार्ड (Tulsi Gabbard) भी शामिल हैं. ट्रंप ने तुलसी गैबार्ड को नेशनल इंटेलीजेंस का डायरेक्टर नॉमिनेट किया है. इससे पहले गैबार्ड डेमोक्रेट्स पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रेस में भी थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. हालांकि, 2024 में उन्होंने पाला बदल लिया और ट्रंप समर्थक बन गईं. तुलसी ने खालिस्तानी अलगाववादी पन्नू और निज्जर की हत्या से जुड़े सवाल के जवाब में भारत के खिलाफ बयान दिया है.
निज्जर और पन्नू की हत्या से जुड़े सवाल पूछे गए
अमेरिका में नॉमिनेट मेंबर को सीनेट सदस्यों के सवालों का जवाब देना होता है. तुलसी गैबार्ड जब सीनेट के सामने पेश हुईं, तो उनसे डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टी के सदस्यों ने तीखे सवाल पूछे. इसी दौरान खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय अधिकारी के निर्देश होने के कनाडा के आरोपों से जुड़ा सवाल पूछा गया था. आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या में भारतीय एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल पूछा गया था.
यह भी पढ़ें: Washington DC Plane Crash: वॉशिंगटन विमान हादसे के लिए ट्रंप ने ठहराया बाइडेन और ओबामा
इसके जवाब में तुलसी ने कहा कि किसी अन्य देश या विदेशी एजेंसी का अमेरिका की नागरिकों की हत्या का आदेश देना और अमेरिका की धरती पर हत्या करना बेहद गंभीर मामला है. यह चिंता का विषय है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वह इसकी स्वतंत्र जांच कराकर रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपेंगी. बता दें कि भारत सरकार ने कनाडा के आरोपों को नकारते हुए स्पष्ट किया है कि इसमें भारतीय अधिकारी या एजेंसी का हाथ नहीं है.
यह भी पढ़ें: इराकी कुरान की प्रतियां जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या, TikTok पर बना रहा था लाइव वीडियो
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

तुलसी गैबार्ड
Tulsi Gabbard ने आतंकी पन्नू की हत्या पर दिया हैरान करने वाला बयान, भारत-अमेरिका संबंध में आ रही है दरार?