डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोर्ट के बाहर हाजिरी लगाई है. उनके साथ इस्लामाबाद की तरफ उनके हजारों कार्यकर्ताओं का काफिला भी निकल पड़ा था. इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस में उनकी गाड़ी के सामने हजारों कार्यकर्ता चल रहे थे. 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से उन्हें जजों ने अपनी गाड़ी में कोर्ट के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने की इजाजत दे दी. लाहौर में उनके आवास पर हजारों समर्थकों का हुजूम पुलिस से भिड़ गया था.

कार में हाजिरी लगाने पर कोर्ट के खिलाफ गुस्सा

कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने पत्रकारों से कहा कि एक वकील के तौर पर अपने 30 साल के पेशेवर करियर में उन्होंने कभी नहीं देखा कि अदालत ने एक संदिग्ध की हाजिरी लगाने के लिए एक गाड़ी में ही उसके हस्ताक्षर लिए हो जैसा कि इमरान खान के मामले में हुआ. तरार ने कहा कि अपनी न्यायिक व्यवस्था का मजाक न बनाएं.  

इसे भी पढ़ें- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन तेज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, इंटरनेट सेवा पर पाबंदी बढ़ाई

इमरान खान की पार्टी पर आई आफत

इमरान खान की पार्टी को प्रतिबंधित कराने की कोशिश सत्ताधारी पार्टी कर रही है. पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को प्रतिबंधित संगठन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में सरकार की विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने की योजना है. 

समर्थकों की वजह से परेशान हैं इमरान खान

सनाउल्लाह का यह बयान ऐसे समय आया है जब पुलिस ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री खान के लाहौर स्थित आवास से हथियार और पेट्रोल बम जब्त करने का दावा किया है. यहां एक जिला अदालत में पेशी के लिए शनिवार को लाहौर से इस्लामाबाद आए खान पर देश के सत्तारूढ़ गठबंधन ने निशाना साधा. 

यह भी पढ़ें- पुलिस को मिली अमृतपाल की कार, बाइक से हो गया फरार? पंजाब पुलिस का ऑपरेशन तेज

इमरान खान जब इस्लामाबाद में थे, तब पंजाब पुलिस के 10,000 सशस्त्र कर्मियों ने लाहौर में उनके जमान पार्क आवास पर बड़ा अभियान चलाया और उनके कई समर्थकों को गिरफ्तार किया तथा हथियार और पेट्रोल बम बरामद करने का दावा किया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Toshakhana Case Imran Khan marks his attendance outside the court Pakistan Islamabad
Short Title
इमरान खान ने कोर्ट में हाजिरी लगाई, घर पर PTI कार्यकर्ताओं का हंगामा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो क्रेडिट- ImranKhanOfficial/Facebook)
Caption

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो क्रेडिट- ImranKhanOfficial/Facebook)

Date updated
Date published
Home Title

इमरान खान ने कोर्ट में हाजिरी लगाई, घर पर PTI कार्यकर्ताओं का हंगामा, अब पार्टी पर आई आफत