अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक रहस्यमयी ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले संयुक्त सत्र में उनके बड़े ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है. ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले संयुक्त सत्र के संबोधन से एक दिन पहले एक ट्वीट किया, जिसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'कल की रात बड़ी होगी. मैं इसे वैसे ही बताऊंगा जैसे यह है.' उनके इस रहस्यमयी ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और लोग इस बात के कयास लगा रहे हैं कि ट्रंप अपने संबोधन में क्या बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
ट्रंप के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, उत्साह की गारंटी है, जबकि दूसरे ने कहा, इसे मिस नहीं करूंगा. वहीं, कुछ लोग ट्रंप के बयान को लेकर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते नजर आए. वहीं, ट्रंप के समर्थकों ने इसे अमेरिका के 'स्वर्ण युग' की शुरुआत बताया.
क्यों है यह भाषण महत्वपूर्ण?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे) कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. यह भाषण उनके दूसरे कार्यकाल का पहला बड़ा संबोधन होगा, जिसमें वह अपनी आगामी योजनाओं और प्रशासनिक दृष्टिकोण को साझा करेंगे. हालांकि, इस भाषण को आधिकारिक तौर पर 'स्टेट ऑफ द यूनियन' नहीं कहा जा रहा है, लेकिन इसे राष्ट्रपति के लिए अपने विजन को प्रस्तुत करने का अहम मौका माना जा रहा है.
कौन होंगे शामिल?
हाउस चैंबर में होने वाले इस कार्यक्रम में सदन और सीनेट के सदस्य, कांग्रेस के प्रमुख नेता, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश और कैबिनेट अधिकारी शामिल होंगे. राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप अपने भाषण में आर्थिक सुधारों, राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े अहम ऐलान कर सकते हैं. बहरहाल, उनके रहस्यमयी ट्वीट ने इन अटकलों को और हवा दे दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Donald Trump
'कल की रात बड़ी होगी', ट्रंप के ट्वीट से क्यों चिंतित है पूरी दुनिया? जानें क्या है पूरा मामला