Japan's strange thief goes viral : चोरी के आपने कई तरीके सुने होंगे. किसी ने मां की दवाओं के लिए तो किसी ने गरीबी से उभरने के लिए तो किसी ने नशा करने के लिए पर जापान में एक अजीब तरह का चोर है. इस चोर को स्ट्रेस होता है तो वह घरों में चोरी करता है और इसने अपनी इस हॉबी को पूरा करने के लिए एक हजार से अधिक घरों में चोरी की है. 'द जापान टाइम्स' के अनुसार, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे घरों में घुसने से 'रोमांच' महसूस होता है. उसने कहा, 'दूसरों के घरों में घुसना मेरा शौक है और मैंने इसे 1,000 बार किया है.'

घरों में घुसने पर मिलता है रोमांच
चोर का कहना है कि उसे घरों में घुसने पर रोमांच मिलता है. चोर के मुताबिक, 'जब मैं सोचता हूं कि कोई मुझे देखेगा या नहीं, तो मेरी हथेलियां पसीने से भीग जाती हैं और यह मेरे तनाव को कम करता है.' आरोपी के इस बयान भी हैरान है. हालांकि, आरोपी के ये बयान यह भी दर्शाते हैं कि मामला सिर्फ आरपाधिक प्रवृत्ति का नहीं है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य का है. 


यह भी पढ़ें - यहां साक्षात 'हनुमान जी' देते हैं IAS की कोचिंग, वायरल वीडियो पर ऐसे भड़के लोग कि....


 

आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार
जापान के दाजाइफू शहर का निवासी 37 वर्षीय इस व्यक्ति को 25 नवंबर 2024 को फुकुओका में गिरफ्तार किया गया. ये गिरफ्तारी तब हुई जब उसने एक व्यक्ति के घर में घुसने की कोशिश की. जब घर के मालिक और उनकी पत्नी ने उसे देखा, तो उन्होंने सिक्युरिटी को सूचना दी, जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.  पुलिस के अनुसार, आरोपी ने किसी भी घटना में चोरी नहीं की, लेकिन जापान के लोग ऐसी घटनाओं से परेशान हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

 
 

Url Title
To relieve stress he stole from 1000 houses in Japan even the police were shocked after interrogation
Short Title
स्ट्रेस दूर करने के लिए 1000 घरों में की चोरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चोर
Caption

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर. 

Date updated
Date published
Home Title

स्ट्रेस दूर करने के लिए 1000 घरों में की चोरी, पूछताछ के बाद पुलिस के भी होश उड़े

Word Count
326
Author Type
Author