रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को उस समय सुर्खियां बटोरीं, जब वह कुछ समय के लिए मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में नौकरी मांगने गए और नागरिकों को टेकअवे खाना परोसा. वे यहां खाने नहीं बल्कि फ्राइज बनाने और इसे सर्व करने के लिए पहुंचे थे. ट्रम्प का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. 

हालांकि, ट्रम्प, जो खुद को जर्मोफोबे (Germophobe) यानी किटनाणुओं से डरने वाला बताते हैं, जल्द ही आलोचनाओं के घेरे में आ गए क्योंकि उन्होंने दस्ताने या हेयरनेट नहीं पहना था और अपनी शर्ट पर केवल एप्रन पहना था, जबकि उन्होंने दावा किया था कि उनके हाथ 'अच्छे और साफ' हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प बिना हाथ धोए ही रेस्तरां में काम करने चले गए थे. 

'गंदे हाथों से किया जा रहा था काम'
आपको बता दें, मैकडॉनल्ड्स का यह रेस्तरां हाल ही में अपने स्वास्थ्य निरीक्षण में फेल रहा था और बक्स काउंटी स्वास्थ्य विभाग ने विफलता के मुख्य कारण के रूप में कर्मचारियों के 'हाथ साफ और ठीक से धुले नहीं होने' की बात उजागर की थी.  काउंटी इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट में कहा कि फूड कर्मचारी टेबल पर बर्तन, कपड़े लगाने से पहले और कच्चा मांस साफ करने से पहले हाथ साफ नहीं कर रहे हैं. हाथ धोने के बाद ही दस्ताने पहनने होते हैं, लेकिन यहां के कर्मचारी ऐसा नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि कर्मचारियों को दस्ताने के साथ कच्चे गोमांस को संभालते हुए और फिर बीच में हाथ धोए बिना दस्ताने बदलते हुए देखा गया.

इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि कर्मचारी कि बाल ढंकने के लिए हेयरनेट नहीं पहन रहे थे. इसमें वे कर्मचारी भी शामिल थे जो पैकेजिंग और खाना तैयार करने में मदद करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों को बाल ढंकने के लिए हेयनेट या टोपी पहननी चाहिए. बाल ढंकना इसलिए जरूरी है ताकि बाल खाने में या अन्य साफ चीजों में न गिरें.


 यह भी पढ़ें -US Election: Donald Trump ने की PM Modi की तारीफ़, अगले हफ्ते हो सकती है मुलाकात


 

सोशल मीडिया पर ट्रंप की तीखी आलोचना
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रंप की आलोचना की क्योंकि उन्होंने बालों को ढंकने वाला कोई भी कपड़ा या दस्ताने नहीं पहने थे. एक यूजर ने लिखा- 'मैकडॉनल्ड्स में ट्रंप के 'काम करने' की तस्वीरें देखकर मुझे चीखने का मन कर रहा है. बालों को ढंकने वाला हेयरनेट न पहनना और दस्ताने न पहनने सहित कई फूड सेफ्टी वायलेशन्स. छि, छि, छि... एक अन्य यूजर ने लिखा-'ट्रंप अपने नंगे हाथों से भोजन संभाल रहे हैं, दस्ताने नहीं पहने हैं. स्वास्थ्य और फूड सेफ्टी रूल्स का उल्लंघन कर रहे हैं.  

अमेरिका में कब हैं चुनाव
आपको बता दें अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव पांच नवंबर को होने हैं. चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति कमाल हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी का प्रतिनिधित्व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कर रहे हैं. इसी कड़ी में डोनाल्ड ट्रंप पब्लिक को लुभाने के लिए नए-नए कारनामे कर रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
The McDonald restaurant where Trump went to ask for a job failed the health inspection Viral video
Short Title
McDonald के जिस रेस्तरां में नौकरी मांगने पहुंचे थे ट्रंप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ट्रंप
Date updated
Date published
Home Title

McDonald के जिस रेस्तरां में नौकरी मांगने पहुंचे थे ट्रंप, हेल्थ इंस्पेक्शन में हुआ फेल
 

Word Count
516
Author Type
Author