डीएनए हिंदी: California News- अमेरिकी पुलिस ने एक 41 वर्षीय भारतीय मूल के शख्स को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पर बाल उत्पीड़न (child abuse) का भी आरोप लगा है. उसकी गिरफ्तारी अपनी टेस्ला कार (Tesla Car Accident) को कथित तौर जानबूझकर एक पहाड़ी खाई में उस समय कूदाने के बाद की गई है, जब कार के अंदर उसकी पत्नी और दो बच्चे भी उसके साथ मौजूद थे. हाइवे पेट्रोल ने एक बयान में कहा है कि कैलिफोर्निया (California) के पासादेना (Pasadena) एरिया निवासी धर्मेश ए पटेल को जेल से छुट्टी मिलने के बाद सेन मातियो काउंटी जेल (San Mateo County Jail) भेज दिया जाएगा. 

पढ़ें- Bangalore Horror Killing: बेंगलूरु में युवती की हत्या, सड़ी हुई लाश ड्रम में रखकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ गया हत्यारा

हेलिकॉप्टर से किया गया था रेस्क्यू

अमेरिकी ब्रॉडकास्ट टेलीविजन नेटवर्क NBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेश को उसकी पत्नी और दो बच्चों के साथ हेलिकॉप्टर के जरिये सोमवार को सेन मातियो काउंटी की डेविल्स स्लाइड (Devil's Slide) पॉइंट की खाई से रेस्क्यू किया गया. उसकी बेटी 4 साल की और बेटा 9 साल का है. कैलिफोर्निया हाइवे पेट्रोल के मुताबिक, फायरफाइटर्स ने खाई में उतरकर दोनों बच्चों को रेस्क्यू किया, जबकि धर्मेश व उसकी पत्नी को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया.

जिंदा बचने को माना गया चमत्कार

न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूजपेपर की रिपोर्ट में इस परिवार के खाई में गिरने के बावजूद जिंदा बचने को चमत्कार बताया गया है. हाइवे पेट्रोल के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि टेस्ला कार जिस खाई में गिरी थी, वह 250 से 300 फुट तक गहरी है. खाई में गिरने पर कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन धर्मेश और उसका परिवार जिंदा बच गए. कैलिफोर्निया के फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के इंसिडेंट कमांडर ब्रायन पोटेंगर के मुताबिक, यह बेहद, बेहद और बेहद दुर्लभ मामला है, जिसमें इतनी गहरी खाई में गिरने के बावजूद लोग बच गए और बच्चों की जान संभवत: उनकी कार सीट ने बचाई है. पोटेंगर ने कहा, असल में हमें यह जानने के बाद बेहद हैरानी हुई थी कि वाहन में मौजूद पीड़ितों की जान बच गई है. यह हमारे लिए बहुत ही आशावादी पल था.

पढ़ें- Ganga Vilas: जानिए दुनिया के उस सबसे लंबे रिवर क्रूज के बारे में, जिसे 13 जनवरी को पानी में उतारेंगे पीएम मोदी

जांच के बाद एक्सीडेंट को जानबूझकर की गई हरकत माना

हाइवे पेट्रोल ने बयान में कहा कि जांच अधिकारियों को मौके से जो सबूत मिले हैं, उनके आधार पर कार को जानबूझकर खाई में कूदाने की बात साबित हो रही है. पोटेंगर ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद वहां मौजूद गवाहों ने इसकी जानकारी फोन पर 911 इमरजेंसी सर्विस को दी थी. पोटेंगर ने कहा कि यह बेहद, बेहद और बेहद दुर्लभ मामला है, जिसमें इतनी गहरी खाई में गिरने के बावजूद लोग बच गए और बच्चों की जान संभवत: उनकी कार सीट ने बचाई है. बच्चों को थोड़ी चोट आई है. 

पढ़ें- Irfan Solanki MLA viral video: कोर्ट से निकलते ही पुलिसवाले ने विधायक इरफान सोलंकी की पकड़ी गर्दन, वीडियो देख खौल रहा सपा का खून

धर्मेश के खिलाफ दर्ज हुए ये मामले

हाइवे पेट्रोल की गोल्डन गेट डिविजन के प्रवक्ता ऑफिसर एंड्रयू बार्कले ने कहा कि धर्मेश पटेल बर हत्या की कोशिश के तीन मामले, जबकि बाल उत्पीड़न के दो मामले दर्ज करने की योजना बनाई जा रही है. 

पढ़ें- Delhi MCD: 10 के 10 पार्षद BJP के कैसे? आप ने किया सवाल, पढ़ें दिल्ली में LG ने किस आधार पर किया मनोनीत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Tesla Car Accident Indian Origin man with wife 2 children Drives Car off cliff arrested in murder attempt
Short Title
कार लेकर परिवार समेत खाई में कूदा भारतीय शख्स, हत्या की कोशिश के लिए गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
California Indian Family Accident
Caption

California Indian Family के एक्सीडेंट की यह फोटो पुलिस ने ट्वीट की है.

Date updated
Date published
Home Title

कार लेकर परिवार समेत खाई में कूदा भारतीय शख्स, हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार