कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में एक और भारतीय को गिरफ्तार इस चौथे आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई है.किया है. अमरदीप सिंह पर  फर्स्ट डिग्री मर्डर और हत्या की साजिश का आरोप है. ब्रिटिश कोलंबिया में इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) के अनुसार, अमनदीप सिंह पहले से ही हथियारों से जुड़े एक मामले में ओंटारियो में पील क्षेत्रीय पुलिस की हिरासत में था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने कहा कि आईएचआईटी ने सबूत जमा किए हैं और अमनदीप सिंह पर प्रथम-डिग्री हत्या और हत्या की साजिश का आरोप लगाने के लिए पर्याप्त जानकारी प्राप्त की है. पुलिस ने कहा कि अमनदीप सिंह एक भारतीय नागरिक है, जो कनाडा के ब्रैम्पटन, ओन्टारियो, सरे, ब्रिटिश कोलंबिया और एबॉट्सफ़ोर्ड में रह रहा था. गौरतलब है कि इससे पहले कनाडाई पुलिस ने एडमॉन्टन में तीन भारतीय नागरिकों करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें: चौथे चरण के चुनाव के लिए थमा प्रचार, गिरिराज सिंह और अखिलेश सहित इन नेताओं की क़िस्मत EVM में होगी बंद


पिछले साल हुई थी निज्जर की हत्या 

हरदीप सिंह निज्जर को साल 2020 में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी नामित किया गया था.  उसकी पिछले साल जून में एक गुरुद्वारे से बाहर निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बीते साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की धरती पर निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने के आरोप लगाए थे. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 के चौथे चरण में 476 करोड़पति तो 360 हैं दागी, जानें इस फेज की पूरी कुंडली


भारत ने दिया था जवाब 

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को भारत ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था. भारत की ओर इसे बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था. निज्जर हत्याकांड में कनाडा में गिरफ्तार तीन भारतीयों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में हमें कोई सबूत या जानकारी नहीं दी गई है. कनाडा ने हमें गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया है लेकिन हमें कोई फॉर्मल कम्युनिकेशन नहीं मिला है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्हें इसके लिए कनाडाई पक्ष से कोई अनुरोध नहीं मिला है क्योंकि आरोपियों ने अभी तक राजनयिक पहुंच की मांग नहीं की है.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
terrorist Hardeep Nijjar killing case Canadian Police arrest fourth indian suspect
Short Title
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में चौथा भारतीय आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा माम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hardeep Singh Nijjar
Caption

Hardeep Singh Nijjar

Date updated
Date published
Home Title

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में चौथा भारतीय आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला 
 

Word Count
411
Author Type
Author