डीएनए हिंदी: विमान हादसों को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार निगेटिव खबरें आ रही है और आज फिर तंजानिया में एक और फ्लाइट क्रैश (Tanzania Plane Crash) हो गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार तंजानियां में प्रेसिजन एयर (Precision Air) का एक यात्री विमान वहां की विक्टोरिया झील में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इसको लेकर स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि यह प्लेन बुकोबा एयरपोर्ट पर लैंडिं की कोशिश कर रहा था और उस दौरान ही इतना बड़ा हादसा हुआ है.
दरअसल, स्थानीय मीडिया तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (TBC) ने बताया कि प्रेसिजन एयर का यह विमान बुकोबा में एक एयरपोर्ट पर लैंड करने का प्रयास करते समय विक्टोरिया झील में जा गिरा है. इस हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि विमान में कुल 49 यात्री सवार थे, जिनमें से 23 को अब तक बचाया जा चुका है. हालांकि अभी भी किसी तरह की मौत की खबर सामने नहीं आई है और राहत बचाव का कार्य जारी है.
व्लादिमीर पुतिन ने जंग से पीछे हटने वाले रूसी सैनिकों को गोली मारने का दिया आदेश!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विमान मवांजा से बुकोबा जा रहा था और इसी दौरान पूरा सफर पूरा करने के बाद लैंडिंग के समय ही बड़ा हादसा हुआ और बुकोबा एय़रपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश में यह विमान विक्टोरिया झील में जा गिरा है. इस हादसे को लेकर क्षेत्रीय पुलिस कमांडर विलियम म्वामपाघले ने कहा है कि एक प्रेसिजन एयर विमान में दुर्घटना हुई है, जो हवाई अड्डे से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
भारत में कब शुरू होगी Twitter की ब्लू टिक पेड सर्विस? एलन मस्क ने दिया जवाब
कमांडर म्वामपाघले ने बताया है कि फिलहाल हादसे के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. आपको बता दें कि प्रेसिजन एयर तंजानिया की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन है. कंपनी ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और दो घंटे में और जानकारी जारी की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तंजानिया की विक्टोरिया झील में गिरा विमान, 23 यात्री बचाए, 26 अभी लापता