अफगानिस्तान में तालिबान महिलाओं के लिए किसी क्रूर शासक से कम साबित नहीं हो रहा है. तालिबानी शासन ने महिलाओं के खिलाफ एक नया फरमान जारी किया है. तालिबान ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को फरमान जारी किया है कि अफगान महिलाओं को बिल्कुल भी नौकरी पर न रखें.  तालिबान ने ये आदेश इसलिए जारी किया है क्योंकि उनका मानना है कि महिलाएं नौकरी के दौरान हिजाब सही तरीके से नहीं पहन रही हैं. इसलिए उन्हें नौकरी पर न रखें. इस बारे में वित्त मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर आदेश का पालन करने की हिदायत दी गई है. 

क्या है हिदायत
रविवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किए गए पत्र में वित्त मंत्रालय ने चेतावनी दी कि अभी जो आदेश दिया गया है उसका पालन सभी एनसीओ को करना होगा, अन्यथा आदेश का पालन नहीं करने पर ऐसे एनजीओ को अफगानिस्तान में काम करने का लाइसेंस खोना पड़ेगा. साथ ही मंत्रालय ने आगाह भी किया है कि वह राष्ट्रीय एवं विदेशी संगठनों के पंजीकरण, नेतृत्व और उनकी सभी गतिविधियों पर रखने के लिए जिम्मेदार है. मंत्रालय के पत्र के अनुसार, सरकार ने आदेश दिया है कि तालिबान के नियंत्रण से बाहर के संस्थानों में महिलाओं के हर तरह के कामकाज को बंद किया जाए. मंत्रालय उन संस्थाओं के लाइसेंस रद्द भी कर सकता है जो आदेश का पालन नहीं करेंगी. 

नौकरी से पहले दिया था ये आदेश
बता दे, नौकरी पर न रखने से पहले तालिबान ने महिलाओं को कमरों में खिड़कियां न रखने का आदेश दिया था और यहां तक भी कहा था कि अगर कमरों में खिड़कियां हैं भी दो उन्हें बंद करवा दें. महिलाएं ने ये आदेश सोमवार को जारी किये. तालिबान का मानना है कि महिलाएं नौकरी के दौरान हिजाब ठीक से नहीं पहनती हैं. इस वजह से उन्हें नौकरी पर ही नहीं रखना चाहिए.


यह भी पढ़ें - Afghanistan News: महिलाओं की सांस पर भी पहरा लगा रहा Taliban, अब जारी किया एक और सनकी फरमान


 

'घरों में न हों खिड़कियां'
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कहा गया कि नए घरों में ऐसी खिड़कियां नहीं होनी चाहिए, जिससे आंगन, रसोईघर, पड़ोसी का कुआं या महिलाओं के इस्तेमाल की जाने वाली कोई भी जगह दिखाई देती हो. मुजाहिद ने आगे कहा, 'महिलाओं को रसोईघर में काम करते हुए, बरामदे में आते-जाते या कुएं से पानी लेते हुए देखने से अश्लील हरकतें हो सकती हैं.'

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Taliban will not give jobs to women in Afghanistan there will be no windows in the houses
Short Title
महिलाओं के लिए जालिम बन गया है ये देश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अफगानिस्तान
Date updated
Date published
Home Title

महिलाओं के लिए जालिम बन गया है ये देश, घरों में 'कैद' करने के साथ नौकरी न देने का फरमान जारी
 

Word Count
443
Author Type
Author
SNIPS Summary
अफगानिस्तान में तालिबान महिलाओं के लिए क्रूर शासक बनकर उभर रहा है. महिलाओं को घरों में 'कैद' किया जा रहा है.
SNIPS title
अफगानिस्तान में महिलाओं को नौकरी पर न रखने का आदेश