डीएनए हिंदी: पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से अफगानिस्तान में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर की मौजूदगी का दावा किया है. इसको लेकर पाकिस्तान ने तालिबान को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में दावा किया गया है कि मसूद अजहर के अफगान प्रांत के नंगरहार और कुन्हर इलाकों में होने की संभावना है.
पाकिस्तान ने मांग की है कि जैश के प्रमुख मसूद अजहर को ढूंढा जाए और उसे गिरफ्तार कर पाकिस्तानी अधिकारियों की इसकी सूचना दी जाए. यह पत्र मसूद अजहर की गिरफ्तारी के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा लिखा गया है. इसके बाद इस मामले पर कोई और विवरण सामने नहीं लाया गया है.
Singapore में 170 रुपये की 3 कोका कोला केन चुराई, भारतीय मूल के बुजुर्ग को भेजा गया जेल
आपको बता दें कि 1 मई 2019 को संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर का नाम वैश्विक नामित आतंकवादियों की सूची में जोड़ा था. भारतीय संसद पर हमले के बाद अमेरिका ने JEM को विदेशी आतंकवादी संगठन की सूची में शामिल किया था. भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से जेईएम और मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित करने मांग कर रहा है लेकिन चीन इस प्रयास को वीटो करता रहा है.
क्या SCO समिट के दौरान पाकिस्तान के पीएम से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
ऐसे में पाकिस्तान का दावा है कि मसूद अजहर पाकिस्तान से निकल कर अफगानिस्तान में जा चुका है जिसके बाद पाकिस्तान ने तालिबान से मांग की है कि वो मसूद अजहर को ढूंढ कर उसे गिरफ्तार कर पाकिस्तान को सौंप दे.
(इनपुट- IANS)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
'Masood Azhar को खोजकर गिरफ्तार करे Taliban', पाकिस्तान ने अफगानिस्तान भेजा पैगाम