अफगानिस्तान में महिलाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी अधिकारों को भी तालिबान (Taliban) के सत्ता में वापसी के बाद से सीमित कर दिया गय है. अब महिलाओं के बाहर की दुनिया देखने की आजादी पर भी रोक लगाने के लिए नया फरमान जारी किया गया है. इसके तहत नए बनने वाले घरों में खिड़कियां नहीं बनाई जाएंगी. साथ ही, जिन पुराने घरों में खिड़कियां हैं उन्हें भी बंद करने का आदेश दिया गया है. तालिबान सरकार के सर्वोच्च नेता की ओर से यह फरमान जारी किया गया है. इसके लिए म्यूनिसिपल अधिकारी और दूसरे संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं.

महिलाओं की झलक दिखने पर भी पाबंदी 
अफगानिस्तान में तालिबान के सर्वोच्च नेता ने नए कानून की घोषणा करते हुए कहा कि महिलाएं घर से बाहर नहीं देखें. उन्होंने कहा, 'महिलाएं घर से बाहर देखेंगी या फिर आते-जाते उनकी झलक गैर मर्दों को मिलेगी, तो इससे अश्लील हरकतें हो सकती हैं.' अफगानिस्तान में महिलाओं के ऊपर पहले से ही कई तरह की सख्त पाबंदियां लागू हैं. तालिबान सरकार के प्रवक्ता की ओर से नया आदेश जारी किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Pakistan और Taliban के बीच हुआ घमासान तेज, डूरंड लाइन क्रॉस कर घुसे अफगान लड़ाके  


तालिबान प्रवक्ता की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, 'अफगानिस्तान में नए घरों में अब ऐसी खिड़कियां नहीं हो सकती हैं जिससे आंगन, रसोईघर, पड़ोसी का कुआं या महिलाओं के इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी जगह की झलक दिखती हो. महिलाओं को रसोईघर में काम करते हुए, बरामदे में आते-जाते या कुएं से पानी लेते हुए देखने पर अश्लील हरकतें होने की आशंका रहती है.' बता दें कि अफगानिस्तान में महिलाओं को कहीं भी अकेले सफर करने की अनुमति नहीं है. सार्वजनिक जगहों पर ही नहीं घर के ज्यादातर हिस्से में भी उनके लिए पर्दे का पालन करना जरूरी है.


यह भी पढ़ें: Jimmy Carter: कौन थे जिमी कार्टर? पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति का 100 साल की उम्र में निधन


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Taliban new law against women in Afghanistan Do not make windows in houses and close old windows 
Short Title
महिलाओं की सांस पर भी पहरा लगा रहा Taliban, अब जारी किया एक और सनकी फरमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Taliban New Rule For Womens
Caption

महिलाओं पर तालिबान का एक और पहरा 

Date updated
Date published
Home Title

महिलाओं की सांस पर भी पहरा लगा रहा Taliban, अब जारी किया एक और सनकी फरमान
 

Word Count
349
Author Type
Author