डीएनए हिंदी: साल 2021 में अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आया. तब से हर दिन महिलाओं का जीना दूभर होता जा रहा है. पहले महिलाओं की पढ़ाई-लिखाई पर रोक लगाई गई. अब तालिबान ने नया फरमान जारी किया है कि अफगानिस्तान में महिलाएं ऐसे रेस्तरा में नहीं जाएंगी जहां लॉन होते हैं या जहां बैठने की खुली जगह होती है. तालिबान का कहना है कि शिकायतों में कहा गया था कि ऐसी जगहों पर महिलाएं और पुरुष साथ होते हैं और महिलाएं इन जगहों पर हिजाब नहीं पहनती हैं.
यह प्रतिबंध अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में लागू किया गया है. इसके अनुसार, खुले लॉन वाले रेस्तरां में महिलाएं अकेली या अपने परिवार के साथ भी नहीं जा सकेंगी. तालिबान को शिकायत मिली थी कि ऐसी जगहों पर महिलाओं के लिए पर्दे का इंतजाम नहीं होता. ऐसे में मुस्लिम गुरुओं की सलाह के बाद हेरात में यह प्रतिबंध लागू किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- कनाडा में भारतीय मूल के शख्स ने की हमले की कोशिश, मस्जिद के अंदर तक घुसा दी कार
महिलाओं की शिक्षा पर लग चुका है ग्रहण
तालिबानी शासन में सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं की शिक्षा पर पड़ा है. उच्च शिक्षा के संस्थानों में महिलाओं के जाने पर रोक लगा दी गई है. हाल ही में हुए यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम में महिलाओं को बैठने नहीं दिया गया. इससे पहले महिलाओं के पार्क और जिम जाने पर भी रोक लगाई जा चुकी है. साथ ही, महिलाओं के मीडिया में काम करने पर भी रोक है.
यह भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन को मौत का डर? मोबाइल से बनाई दूरी, खाने में जहर चेक करने के लिए रखा आदमी
तालिबान का मानना है कि गर्भ निरोधक गोलियों का इस्तेमाल मुसलमानों की जनसंख्या रोकने के लिए किया जाता है. इसलिए तालिबान के लोगों ने घर-घर जाकर लोगों को कहा है कि इसका इस्तेमाल न करें. साथ ही, दुकानदारों को भी रोक दिया गया है कि वे गर्भनिरोधक दवाएं न बेचें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Representative Image
अब खाने पर भी 'बैन' लगा रहा तालिबान, महिलाओं को इन रेस्तरां में जाने की नहीं होगी अनुमति