डीएनए हिंदी: ताइवान (Taiwan) के पूर्वी काउंटी ताइतुंग में शनिवार रात 9:41 बजे 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. उसके बाद से रविवार सुबह तक में 47 झटके महसूस किए गए थे. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. द्वीप की मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी है. भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रेन के डिब्बे तक हिलने लगे.
वहीं भूकंप के इन झटकों के कारण कुछ दुर्घटनाएं हुईं. इस दौरान कई इमारतों की दीवारें गिरी. साथ ही इलाकों की बिजली गुल हो गईं और पानी के पाइप फटने के साथ ही सेल ढह गई. इसके अलावा भूकंप के झटकों की तीव्रता से ट्रेनें तक जोर-जोर से हिलने लगी. इसके बाद रेल संचालन काफी देर तक ठप हो गया. ऐसे में आनन-फानन में प्राथमिक सुविधाओं को दुरुस्त करके प्रभावित रेलवे सेक्शन ने ट्रेनों का सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.
ताइवान में ऐसा भयानक भूकंप कि हिल उठा पूरा का पूरा ट्रेन, वीडियो देख कांप उठेंगे आप #Taiwan #Earthquake #DNAHindi pic.twitter.com/72BDdZd66F
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 18, 2022
Tibet के नागरिकों का डीएनए टेस्ट कर रहा चीन, हर हरकत पर नज़र रखने की है तैयारी: रिपोर्ट
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक अब तक किसी के हताहत होने या गंभीर आपदा की खबर नहीं है. मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि 6.5-तीव्रता का भूकंप पिछले 49 वर्षो में उपरिकेंद्र क्षेत्र में होने वाला सबसे मजबूत भूकंप है जो भूमि पर उथली गहराई पर था और इस प्रकार पूरे द्वीप में महसूस किया गया था.
Hijab नहीं पहनने पर गिरफ्तार महिला की मौत, महिलाओं ने सरेआम तोड़ दिया कानून
वहीं इस मामले में चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर के अनुसार भूकंप के केंद्र की निगरानी 23.05 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.21 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
24 घंटों में भूकंप के 100 से ज्यादा झटकों से सहमा ताइवान, वीडियो देख कांप उठेंगे आप