सीरिया में इन दिनों गृह युद्ध की स्थिति फिर से बन गई है. सीरिया के कमांडर असद की सेना और बागियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. बागियों की ओर से कई सारे इलाकों पर कब्जा कर लिया गया है. सीरिया के बड़े और ऐतिहासिक शहरों में शुमार अलेप्पो भी अब उनके कब्जे में आ चुका है. अब वो हामा की तरफ अग्रसर हो रहे हैं. साथ ही ये बागी एक-एक कर कई शहरों पर अपना कब्जा जमा रहे हैं.
बागियों की बढ़ती ताकत और मिडिल-ईस्ट की सियासत
असद की फौज फिलहाल अलेप्पो और हामा के इलाकों से हट गई है. उनकी रणनीति उन इलाकों को फिर से अपने अधिकार में लाने की है. वो बस वापस पलटकर बागी पर हमला करके इन क्षेत्रों को फिर से कब्जाने की सोच रहे हैं. सियासी जानकारों के लिए सबसे बड़ी अचरज वाली बात ये है कि अब देश में कौन सा बागी समूह पैदा हो गया. इन बागियों की बढ़ती ताकत से मिडिल-ईस्ट की सियासत में नया भूचाल पैदा हो सकता है.
क्या हैं इस लड़ाई के मायने
वहीं दूसरी तरफ असद की फौज और बागियों की लड़ाई में कुर्दिश मिलिशिया ग्रुप काफी लाभान्वित हो रहा है. कुर्दिश मिलिशिया ग्रुप YPG की ओर से अलेप्पो से सटे कई क्षेत्रों को अपने अधिकार में ले लिया है. बशर-अल असद की हुकूमत के लिए ये स्थिति बेहद मुश्किल भरी है. पिछले कई सालों से सीरिया गृह युद्ध की स्थिति में रहा है. आपको बताते चलें कि ISIS के लड़ाकों और असद फौज के बीच लंबे वक्त से लड़ाई चल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Syria: पहले अलेप्पो अब हामा... सीरिया के अलग-अलग शहरों पर कब्जा जमा रहे हैं बागी