सीरिया में तख्तापलट हो चुका है. बागियों ने देश की राजधानी दमिश्क को अपने कब्जे में ले लिया है. इस दौरान सूचना आई है कि बशर अल-असद सीरिया को छोड़कर भाग गए हैं. बागियों की ओर से देश के बड़े शहरों को नियत्रण में लिया जा चुका है. साथ ही दमिश्क में मौजूद रक्षा मंत्रालय भी उनके कब्जे में आ चुका है.
दमिश्क में खौफनाक मंजर
बागियों ने बशर असद की फौज के टैंकों को अपने दास्ते में शामिल कर लिया है. साथ ही उन्होंने असद की रिहाइश राष्ट्रपति भवन पर भी धावा बोल दिया है. वहीं दूसरी तरफ दमिश्क की स्थिति खौफनाक बनी हुई है. बागियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हो रहे हैं. वहीं खबर है कि असद एक सरकारी विमान से देश छोड़कर भाग गए हैं. आशंका है कि ये विमान भी हवा में क्रैश हो चुकी है. माना जा रहा है कि असद के परिवार के कई लोग पहले ही देश छोड़कर रूस जा चुके हैं.
कौन हैं ये बागी जिन्होंने सीरिया को किया फतेह
सीरिया में असद के खिलाफ मोर्चा खोले बागियों की बात करें तो ये कई अलग-अलग गुटों से संबंध रखते हैं. इसकी अगुवाई हयात तहरीर अल-शाम (HTS) नाम का जिहादी संगठन कर रहा है. इसका गठन 2017 में वहां के कई जिहादी समूहों के बागियों ने मिलकर किया था. इसके कई लड़ाके अल नुसरा फ्रंट के भी सदस्य हैं. अल नुसरा की बात करें तो अल कायदा का ही एक लोकल संगठन है. अल-शाम की अगुवाई अबू मोहम्मद अल-जुलानी कर रहा है, वो खुद भी अल कायदा से जुड़ा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Syria War: सीरिया में तख्तापलट! राजधानी दमिश्क में बागियों का कब्जा, सड़कों पर तोप से जश्न