सीरिया में सत्ता का परिवर्तन हो चुका है. इसको लेकर असद के सहयोगी ईरान की ओर से बड़ा बयान आया है. ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामनेई इस मुद्दे को लेकर लोगों को संबोधित किया है. उन्होंने इस तख्तापलट के लिए इजरायल और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि 'सीरिया में जो भी कुछ घटित हुआ उसको लेकर किसी को कोई शक न रहे, जो कुछ भी हुआ उसके पीछे अमेरिका-इजरायल का षडयंत्र है.'
'पड़ोसी देशों का भी दखल'
आगे उन्होंने कहा कि 'सीरिया के भीतर जो भी हलचल चल रही है, उसमें उसके पड़ोसी देशों का दखल है. अभी भी वो इस हलचल में शामिल हैं. वहीं मेन षडयंत्रकर्ता और कट्रोल अमेरिका और जायोनी लोगों के हाथ में है. हमारे पास इसके सुराग हैं जो किसी भी तरह के शक की वजह नहीं रहने देते हैं.'
खामनेई हजारों की भीड़ को कर रहे थे संबोधित
खामनेई तेहरान में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए ये सारी बातें कह रहे थे. उन्होंने अपने इस संबोधन में यूएस, इजरायल समेत सीरिया के पड़ोसी देशों पर भी घेरा. सीरिया में हुए सत्ता परिवर्तन और सीरिया में मौजूद ईरान के दूतावास पर जेहादी बागियों द्वारा निशाना बनाए जाने को लेकर ईरान की ओर से यूएन के सामने अपील की गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने सीरिया पर दिया बड़ा बयान, अमेरिका-इजरायल पर जमकर बरसे