सीरिया में गृहयुद्ध जैसे हालात अभी भी बने हुए हैं. हालांकि देश के ज्यादातर हिस्सों और राजधानी समेत बड़े शहरों पर अब जेहादी बागियों का कब्जा हो चुका है. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद सीरिया से भागकर अब रूस की शरण में पहुंच चुके हैं. असद अपने पूरे परिवार के साथ वहां जा पहुंचे हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से उन्हें सियासी पनाह दी गई है. असद सीरिया में लंबे समय तक सत्ता पर काबिज थे. वहां कल हुए तख्तापलट से मिडिल-ईस्ट की राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ने के अनुमान हैं.

असद अपने परिवार के साथ पहुंचे रूस
कल सीरिया में हुए तख्तापलट के बाद से ऐसी अफवाह फैली थी कि असद जिस विमान से देश के बाहर जा रहे हैं, उसका कनेक्शन रडार से खत्म हो चुका है. साथ ही आशंका जताई जा रही थी कि वो क्रैश हो गया है.  वहीं सीरिया के पूर्व शासक बशर अल-असद के रूस पहुंचने के बाद स्थिति साफ हो गई है कि वो सुरक्षित तरीके से मॉस्को में कदम रख चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ असद के देश छोड़ने के बाद सीरिया की फौज ने इस बात की तश्दीक की है कि देश में उनके शासन का अंत हो चुका है.

रूसी सरकार ने कही ये बात
रूसी सरकार की ओर से इसको लेकर कहा गया है कि असद ने देश की सत्ता को एक शांतिपूर्ण हस्तांतरण आदेश के तहत देश को छोड़ा है. रूस की ओर से सीरिया के लताकिया प्रांत में हमीमिम एयर बेस की देखरेख की जाती है. इस एयर बेस का उपयोग रूस की ओर से बागियों के विरुद्ध हवाई हमले के किया जाता रहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
syria president bashar al assad and family have arrived in moscow russia vladimir putin has granted them asylum
Short Title
Asad: राष्ट्रपति असद सीरिया से भागकर रूस की शरण में पहुंचे, पुतिन ने दी सियासी प
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bashar al-Assad
Caption

Bashar al-Assad

Date updated
Date published
Home Title

Asad: राष्ट्रपति असद सीरिया से भागकर रूस की शरण में पहुंचे, पुतिन ने दी सियासी पनाह

Word Count
301
Author Type
Author