भारतीय मूल के स्विस कारोबारी पंकज ओसवाल की बेटी वसुंधरा ओसवाल युगांडा की जेल में बंद हैं. पकंज ओसवाल अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने युगांडा के राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है. वहां से मदद नहीं मिली तो संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा खटखटाया है. वसुंधरा ओसवाल पिछले 25 दिन से सलाखों के पीछे हैं. जेल में उनके साथ क्या-क्या व्यवहार हो रहा है, इस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.
वसुंधरा ओसवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर पोस्ट में दावा किया गया, '90 घंटे से अधिक समय तक मुझे जूतों को कमरे में बैठने के लिए मजबूर किया गया और लगभग 90 घंटे से अधिक समय न नहाने और कपड़े बदलने की अनुमति नहीं दी गई. उसे अपने परिवार और वकीलों से संपर्क में नहीं रहने दिया गया और उसका फोन भी छीन लिया गया. यह सब तब हुआ जब उसके खिलाफ अभी तक कोई सबूत नहीं है, फिर भी उसे अवैध रूप से हिरासत में रखा जा रहा है.'
वसुंधरा ओसवाल पर क्या है आरोप?
26 साल की वसुंधरा ओसवाल पर उनके पूर्व कर्मचारी मुकेश मेनारिया का अपहरण कर हत्या का आरोप लगा है. महेश मेनारिया, ओसवाल परिवार का प्राइवेट क्रू मेंबर और घर का शेफ था. जो कई महीने से लापता है. वसुंधरा पर आरोप है कि उन्होंने महेश की किडनैपिंग कराकर हत्या करा दी. जबकि ओसवाल परिवार का कहना है कि महेश मेनारिया जिंदा है और तंजानिया में छिपा बैठा है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, पंकज ओसवाल ने मुकेश मेनारिया पर चोरी और 2 लाख डॉलर के लोन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंकज ने ओसवाल परिवार को गारंटर बनाकर कई बैंकों से लोन लिया था. जब वह लोन चुकाने में नाकामयाब रहा तो उसने वसुंधरा को फंसा दिया.
यह भी पढ़ें- मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर भगदड़, गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में हुआ हादसा
पंकज ओसवाल ने युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी को लिखे पत्र में कहा कि उनकी बेटी की अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया है. उन्होंने पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया. पंकज ने अपनी बेटी को छोड़ने का आग्रह किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'न नहाने, न कपड़े बदलने की अनुमति' युगांडा में सलाखों के पीछे कैसे पहुंचीं Vasundhara Oswal?