अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और मार्क बुच पिछले साल जून से ही अंतरिक्ष में हैं. दोनों को एक हफ्ते बाद ही धरती पर वापसी करनी थी, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में आई गड़बड़ी की वजह से अब तक वापसी नहीं हो सकी है. दोनों एस्ट्रोनॉट्सबोइंग और नासा के ज्वाइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर गए हैं. टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने निजी तौर पर इनकी सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया है. इस बीच एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें सुनीत अपने साथियों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी वापसी के लिए क्रू मेंबर्स से मुलाकात कर दोनों अंतरिक्ष यात्री भावुक हो गए और गले लगते नजर आए हैं. 

इस हफ्ते के अंत तक सुरक्षित वापसी की उम्मीद 

इस समय अंतरिक्ष में नासा (NASA) और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (ISS) में मौजूद है. सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट की सुरक्षित वापसी के लिए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट मिशन के अंतरिक्ष यात्री  Falcon 9 रॉकेज के जरिए पहुंच गए हैं. हैच खुलने के बाद क्रू मेंबर्स ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर से मुलाकात की. साथियों को देख सुनीता के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी. उन्होंने सबको गले लगाया और फिर मस्ती करती भी नजर आईं. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


यह भी पढ़ें: कनाडा की सरकार में भारतीय महिलाओं को बोलबाला, जानिए कौन हैं कमल खेड़ा और अनीता आनंद?


नासा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर अगले कुछ दिनों तक अंतरिक्ष यात्रियों को स्टेशन के बारे में जानकारी देंगे. इसके बाद उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. सुनीता और बुच की सुरक्षित वापसी के लिए दुनिया भर में दुआएं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. नासा के मुताबिक, अगर सब कुछ सही रहा और मौसम की परिस्थितियां भी अनुकूल रहीं, तो स्पेसएक्स कैप्सूल बुधवार को फ्लोरिडा के तट पर उतर सकता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
sunita williams video seen dancing and enjoying nasa spacex dragon crew 10 at iss trump elon musk butch wilmor
Short Title
Sunita Williams Video: अंतरिक्ष से सामने आया सुनीता विलियम्स का नया वीडियो, डांस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunita Williams Video
Caption

सुनीता विलियम्स का नया वीडियो आया सामने

Date updated
Date published
Home Title

Sunita Williams Video: अंतरिक्ष से सामने आया सुनीता विलियम्स का नया वीडियो, डांस करती आईं नजर 
 

Word Count
389
Author Type
Author