डीएनए हिंदी: सूडान में पिछले तीन दिनों से हिंसक संघर्ष जारी है. इस हिंसा में अभी तक 180 लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक 1800 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. भारत के भी कई लोग सूडान में फंसे हुए हैं. दूसरी तरफ यूरोपीय यूनियन के राजदूत पर भी हमला किया गया है. हिंसा रोकने के लिए दुनियाभर के देशों और संगठनों की ओर से अपील की जा रही है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.
सूडान की राजधानी खार्तूम और उससे सटे हुए शहर ओमडर्मन में भीषण जंग छिड़ी हुई है. दो गुटों की ओर से गोलीबारी, बमबाजी और हवाई हमले किए जा रहे हैं. इस हिंसा में आम लोग मारे जा रहे हैं. बिजली और पानी की भी कमी हो गई है, इसके बावजूद लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. यह सब आखिर क्यो हो रहा है और इस लड़ाई में कौन शामिल है, आइए विस्तार से समझते हैं.
यह भी पढ़ें- BBC India के खिलाफ FEMA के तहत ED ने क्यों दर्ज किया केस? 5 पॉइंट्स में समझें
क्या है सूडान में हिंसा का कारण?
सूडान में मौजूदा समय में जो संघर्ष चल रहा है वह देश की सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच हो रहा है. इसकी शुरुआत अक्टूबर 2021 से होती है, जब देश में तख्तापलट हो गया था. उसके बाद से ही देश की सेना और RSF मिलकर सूडान को चला रहे हैं. ये दोनों एक काउंसिल का हिस्सा हैं, जो सूडान की सरकार चला रही है.
यह भी पढ़ें- दलाई लामा के समर्थन में क्यों लेह-करगिल में हो रहा विरोध प्रदर्शन, क्यों विवादों में हैं धार्मिक नेता?
इस काउंसिल के मुखिया सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह अल बुरहान हैं. RSF के चीफ जनरल मोहम्मद हमदान डगलो इस काउंसिल के उपाध्यक्ष हैं. ये संघर्ष इन दोनों के बीच की आपसी खींचतान और काउंसिल के कुछ फैसलों की वजह से हो रहा है. दरअसल, यह काउंसिल RSF को सूडान की सेना में शामिल करना चाहती है. RSF का कहना है कि इस काम को 10 साल के लिए टाला जाए.
राजनीति महत्वाकांक्षाओं ने बिगाड़ी शांति?
दूसरी तरफ, सूडानी सेना दो साल में ही RSF को अपना हिस्सा बनाना चाहती है. इसी मुद्दे पर दोनों के बीच तनाव बढ़ा तो RSF ने मेरोवे में मिलिट्री स्टेशन के पास अपने लड़ाके तैनात कर दिए. इस संघर्ष के पीछे सेना के जनरल अब्देल फतह अल बुरहान और RSF मुखिया जनरल मोहम्मद हमदान की निजी महत्वाकांक्षाएं भी हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच संघर्ष अब हिंसक रूप ले चुका है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि हमले की शुरुआत दूसरे ने की.
यह भी पढ़ें- म्यांमार की जनता पर सेना ने गिरा दिए बम, हमले में 100 से ज्यादा की मौत की आशंका
सूडान में लंबे समय से सत्ता पर काबिज होने की कोशिशें चल रही हैं लेकिन कुछ भी स्थायी स्थिति में नहीं पहुंच पा रहा है. 2019 में भी विद्रोह हो चुका है. यहां सेना काफी प्रभावशाली शक्ति रही है. यही कारण है कि बार-बार तख्तापलट हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सूडान में जारी हिंसा में अब तक 180 की मौत, समझिए सेना से क्यों भिड़ गए हैं अर्धसैनिक बल