चीन लगातार श्रीलंका पर अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहा है. इसे लेकर भारत और चीन लगातार एक-दूसरे के आमने-सामने आते रहे हैं. यहां नए प्रोजेक्ट्स और उसमें निवेश को लेकर दोनों के बीच काफी दमदार कॉम्पिटीशन चल रहा है. ऐसे में हाल ही में आई खबर के मुताबिक, श्रीलंका ने चीन को एक बहुत बड़ा झटका दे दिया है.

दरअसल श्रीलंका के हम्बनटोटा स्थित राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर चीन के पैरों तले जमीन खिसक गई है. जानकारी के मुताबिक, चीन ने इस हवाईअड्डे पर करीब 21 करोड़ अमेरिकी डॉलर रुपये खर्च किए थे, लेकिन श्रीलंका की सरकार ने इसका कंट्रोल भारत और रूस की कंपनियों के हाथों में दे दिया है.


यह भी पढ़ेंः अमेरिका को भी जरूरत है PM Modi जैसे नेता की, JP Morgan के CEO ने ऐसा क्यों कहा?


चीन को लगा बड़ा झटका

श्रीलंका के इस फैसले से चीन के पैरों तले जमीन खिसक गई है, क्योंकि उसे तनिक भी उम्मीद नहीं थी कि श्रीलंका की सरकार इस एयरपोर्ट का कंट्रोल भारत के हाथों में दे देगी. बता दें कि श्रीलंका की सरकार ने हंबनटोटा का बंदरगाह 99 साल के लिए चीन को लीज पर दिया हुआ है. ऐसे में इस बंदरगाह के नजदीक इस एयरपोर्ट को कंट्रोल भारत के हाथों में होने से भारत चीन की चालबाजियो पर नजर रख सकता है.


यह भी पढ़ेंः रूस के 8 इलाकों में यूक्रेनी ड्रोन हमला, कई पावर स्टेशन और फ्यूल डिपो बर्बाद


श्रीलंका सरकार को उठाना पड़ा भारी नुकसान

राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण साल 2013 में हुआ था. इस एयरपोर्ट के निर्माण में चीन ने श्रीलंका की आर्थिक तौर पर मदद की थी.जानकारी के मुताबिक, चीन ने इसके निर्माण के लिए करीब 21 करोड़ अमेरिकी डॉलर देकर श्रीलंका की मदद की थी. इस एयरपोर्ट पर काफी कम फ्लाइट्स आती हैं, जिसके चलते इस हवाईअड्डे से श्रीलंका की सरकार को काफी घाटा उठाना पड़ा था.

बता दें कि ये एयरपोर्ट शुरुआत से ही विवादों का विवादों में घिरा हुआ है. विवाद की वजह इसकी लोकेशन को बताया जा रहा है. जानकारों के मुताबिक, जिस जगह ये एयरपोर्ट बना हुआ है वह पर्यावरण के लिहाज के काफी संवेदनशील है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Srilanka government gives management duty of rajpaksha airport built by china to indian and russian companies
Short Title
चीन ने जिस एयरपोर्ट में किया करोड़ों का निवेश, उसके कंट्रोल का भारत को मिला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Caption

राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Date updated
Date published
Home Title

ड्रैगन को बड़ा झटका, चीन ने बनवाया जो एयरपोर्ट, श्रीलंका ने भारत को दे दी उसकी जिम्मेदारी

Word Count
407
Author Type
Author