डीएनए हिंदीः श्रीलंका में जारी संकट के बीच 44 साल के इतिहास में आज पहली बार त्रिकोणीय मुकाबले में सीधे राष्ट्रपति का चुनाव (Sri Lanka Presidential Election) हो रहा है. राष्ट्रपति पद की रेस में तीन नाम हैं. इनमें कार्यकारी राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के अलावा दुल्लास अलहप्परुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके मैदान में हैं. इससे पहले रेस में विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premdasa) का नाम भी आगे चल रहा था लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.

पीएम मोदी से की भावुक अपील
श्रीलंका
में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भावुक अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'श्रीलंका का राष्ट्रपति जो कोई भी बने, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत की सभी राजनीतिक पार्टियों और वहां के लोगों से मेरा विनम्र निवेदन है कि इस आपदा से बाहर आने के लिए मां लंका और उसके लोगों की मदद करते रहें.

ये भी पढ़ेंः भारत पर है GDP का 90 प्रतिशत कर्ज, क्या यहां भी बन सकते हैं श्रीलंका जैसे हालात

क्या है चुनावी समीकरण
राष्ट्रपति पद के लिए श्रीलंका में 225 सदस्सीय सदन में जीत के लिए 113 वोटों की जरूरत होगी. रानिल विक्रमसिंघे को जीत के लिए मौजूदा वक्त में 16 और वोटों की जरूरत होगी. विक्रमसिंघे को तमिल पार्टी के 12 में 9 वोटो मिलने की उम्मीद है. वहीं विकर्मसिंघे मुख्य विपक्षी समागी जाना बालवेगया (SJB) के दलबदलुओं पर भी भरोसा कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर को विक्रमसिंघे ही राजनीति में लाए हैं. 45 की संख्या वाली SLPP पार्टी से 52 सांसद टूट गए थे. इसके बाद पार्टी में 93 सदस्य बचे थे, जो बाद में 4 सदस्यों के लौटने के बाद 97 हो गए थे. विश्लेषकों का मानना है कि 73 साल के विक्रमसिंघे राष्ट्रपति की रेस में अब भी आगे चल रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में विक्रमसिंघे (73) का मुकाबला दुल्लास अल्हाप्पेरुमा (63) और अनुरा कुमारा दिसानायके (53) से होगा. अल्हाप्पेरुमा कट्टर सिंहली बौद्ध राष्ट्रवादी और सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के सदस्य हैं. वहीं, दिसानायके वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के प्रमुख सदस्य हैं.

इनपुट-एजेंसी

ये भी पढ़ेंः जानिए, दुनिया के उस गुमनाम देश के बारे में जिसे भारत ने भी नहीं दी मान्यता

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sri lanka president election today first direct voting in 44 years 
Short Title
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव आज, साजिथ प्रेमदासा ने PM मोदी से की ये भावुक अपील
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranil Wickremesinghe
Date updated
Date published
Home Title

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव आज, साजिथ प्रेमदासा ने PM मोदी से की ये भावुक अपील