डीएनए हिंदीः श्रीलंका में आर्थिक संकट और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के इस्तीफे के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय पर भी कब्जा कर लिया. प्रदर्शनकारी श्रीलंका के सरकारी न्यूज चैनल के अंदर भी घुस गए हैं. बिगड़ते हालात के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है. हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें विक्रमसिंघे और राजपक्षे दोनों में से कोई नहीं चाहिए.   

देश छोड़कर भागे राजपक्षे
श्रीलंका संकट के बीच देर रात राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे परिवार समेत मालदीव भाग गए. गोटावाया ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद से ही उनकी किसी को जानकारी नहीं थी. 73 साल के गोटाबाया राजपक्षे ने शनिवार को संसद अध्यक्ष को जानकारी दी थी कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजपक्षे ने सोमवार को अपने इस्तीफे पर दस्तखत कर दिए थे, जिस पर 13 जुलाई की तारीख दर्ज है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस्तीफा देने  बाद एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को सौंप दिया गया, जो इसे संसद के अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ेंः श्रीलंका की तरह इन देशों के बड़े नेताओं को भी दूसरे देश की लेनी पड़ी शरण

कई शहरों में लगा कर्फ्यू
श्रीलंका में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी कोलंबो में प्रदर्शनकारियों के विरोध के कारण सुरक्षा के मद्देनजर पीएम आवास पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. यहां कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस को भी भीड़ के खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. कोलंबो में बढ़ते बवाल को देखते हुए सुरक्षा बलों ने हवाई गश्त शुरू की है.  

ये भी पढ़ेंः Sri Lanka में आर्थिक संकट की क्या है वजह, देश में आम लोगों के कैसे हैं हालात?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sri lanka crisis Ranil Wickremesinghe appointed as acting President of Sri Lanka
Short Title
रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranil Wickremesinghe
Date updated
Date published
Home Title

श्रीलंका में बेकाबू होते जा रहे हालात, रानिल विक्रमसिंघे बने कार्यवाहक राष्ट्रपति