डीएनए हिंदी: श्रीलंका (Sri Lanka) में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और उग्र हो गया है. देश छोड़ने की अटकलों के बीच राष्ट्रपति के घर में घुसे प्रदर्शनकारियों को एक गुप्त बंकर मिला है. यह बंकर राष्ट्रपति के मीटिंग हॉल के ठीक पास में ही है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे इसी बंकर के पास अपने खास लोगों के साथ मीटिंग करते थे.
यहीं होती थी सीक्रेट मीटिंग, यहीं से निकलता था खुफिया रास्ता
मीटिंग रूम के अंदर कई अलमारियां हैं. एक अलमारी के दरवाजे को जब लोगों ने खोला तो बंकर का रास्ता नजर आ गया. रविवार से ही बंकर के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया गया है. हालांकि वह जगह बंकर है या गुप्त रास्ता है, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से अब तक नहीं कहा जा सका है.
Sri Lanka Crisis: देश छोड़कर भागे राजपक्षे, प्रधानमंत्री ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, क्या इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति गोटाबाया?
शनिवार से ही राष्ट्रपति भवन पर है प्रदर्शनकारियों का कब्जा
शनिवार से ही श्रीलंका से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन में कब्जा जमाए देखा जा रहा है. ऐसी तमाम तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति भवन में कोई स्विमिंग पूल में नहा रहा है तो कोई सोफा और बेड पर आराम फरमाता दिखाई दे रहा है. ऐसी तस्वीरों की इंटरनेट पर बाढ़ आ गई है.
सर्वदलीय सरकार पर चल रहा है महामंथन
गौरतलब है कि राष्ट्रपति राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने पर सहमत होने के बाद विपक्षी दलों ने रविवार को वार्ता की और सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्य नयी सर्वदलीय सरकार बनते ही अपनी जिम्मेदारी सौंपने पर सहमत हो गए हैं.|
Srilanka Crisis: 9 Photos में देखिए श्रीलंका में बागी जनता का बवाल, सड़कों पर उतरे, राष्ट्रपति भवन कब्जाया
श्रीलंकाई PMO ने आज कहा कि चर्चा में भाग लेने वाले सभी मंत्रियों की राय थी कि जैसे ही सर्वदलीय सरकार बनाने का समझौता होता है, वे उस सरकार को अपनी जिम्मेदारी सौंपने के लिए तैयार हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में मिला खुफिया बंकर, यहीं होती थी गोटाबाया की सीक्रेट मीटिंग!