डीएनए हिंदी: भारत और चीन (India vs China) के बीच लंबे वक्त से सीमा विवाद जारी है और चीन प्रत्येक तरीके से भारत पर हावी होने की तरकीब ढूंढता है. श्रीलंका के हंबनटोटा पोर्ट (Hambantota Port) पर चीन इसी नीति के तहत अपना जासूसी युद्धपोत खड़ा करने का ऐलान कर चुका था. इसका भारत ने खुले तौर पर विरोध किया था. वहीं भारत की लाख आपत्तियों के बावजूद श्रीलंका की सरकार ने अब चीन को इस युद्धपोत को हंबनटोटा पोर्ट पर लाने की इजाजत दे दी है.
चीन के बैलिस्टिक मिसाइल एवं उपग्रह निगरानी पोत ‘युआन वांग 5’ को 11 अगस्त को ही हंबनटोटा बंदरगाह पर पहुंचना था और ईंधन भरने के लिए 17 अगस्त तक वहीं रुकना था. बारह जुलाई को श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने चीनी पोत को हंबनटोटा बंदरगाह पर खड़ा करने की मंजूरी दे दी थी. हालांकि, भारत की आपत्ति के बाद आठ अगस्त को मंत्रालय ने कोलंबो स्थित चीनी दूतावास को पत्र लिखकर जहाज की प्रस्तावित डॉकिंग रोकने का अनुरोध किया था.
स्वतंत्रता दिवस पर बड़े हमले की साजिश रच रहे आतंकी, PAK से भेजा गया हथियारों का जखीरा
भारत की इस आपत्ति के बाद पहले तो श्रीलंका ने चीन को सीधे तौर पर इजाजत देने से मना कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर श्रीलंका ने चीन को इस जहाज को एंट्री की इजाजत दे दी है. श्रीलंका के इस फैसले को लेकर श्रीलंका के बंदरगाह प्रमुख निर्मल पी. सिल्वा ने कहा कि उन्हें 16 से 22 अगस्त तक हंबनटोटा में जहाज को बुलाने के लिए विदेश मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है.
इतना ही नहीं श्रीलंकाई अधिकारी ने बताया कि आज मुझे राजनयिक मंजूरी मिली. हम बंदरगाह पर रसद सुनिश्चित करने के लिए जहाज द्वारा नियुक्त स्थानीय एजेंट के साथ काम करेंगे.’ आपकों बता दें कि हंबनटोटा बंदरगाह को उसकी स्थिति के चलते रणनीतिक लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. इस बंदरगाह का निर्माण मुख्यत: चीन से मिले ऋण की मदद से किया गया है.
भारतीय संस्था ने श्रीलंका में खोला सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कही ये बात
वहीं भारत को इस बात का डर है कि चीन का यह हाईटेक युद्धपोत यहां हंबनटोटा में रुक कर न केवल भारत के समुद्री इलाकों या पोर्ट्स की रेकी कर लेगा बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी भारत के लिए खतरा होगा. इसीलिए भारत ने लगातार चीन की इस नीति का विरोध किया लेकिन अब चीन को श्रीलंका से इजाजत मिल गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
China के 'जासूसी युद्धपोत' को श्रीलंका की हरी झंडी, भारत ने सुरक्षा के लिहाज से किया था विरोध