डीएनए हिंदी: बीते 4 साल से चल रही बहस के बाद अब स्पेन में यौन अपराधों को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है. यहां गुरुवार को संसद के निचले सदन में सभी तरह के गैर-सहमति वाले यौन संबंधों को बलात्कार की श्रेणी में लाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया गया. स्पेन में महिला अधिकारों को लेकर हो रहे आंदोलन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.जानिए क्या है यह कानून, क्या है इसकी अहमियत और इसे बनाने के पीछे वजह क्या रही-

'नहीं' से ज्यादा महत्व लड़की की 'हां' का
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म पिंक में एक डायलॉग है- नो मिन्स नो. मतलब लड़की अगर ना कह रही है तो किसी को उसे हाथ लगाने का कोई हक नहीं बनता. मगर स्पेन में इस ना से ज्यादा अहमियत उस हां को दी गई है, जिसे सेक्स या यौन संबंधों के लिए सहमति माना जाएगा. स्पेन में बनाए गए बलात्कार विरोधी कानून के तहत सेक्स के लिए नहीं से ज्यादा अहमियत हां को दी गई है.

नए कानून के बारे में स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने संसद में कहा-अगर वह 'नहीं' कहती है तो इसका मतलब है 'नहीं' और अगर वह 'हां' नहीं कहती है तो इसका मतलब भी 'नहीं' होगा.' यानी कोई लड़की या महिला अगर सेक्स के लिए स्पष्ट तौर पर 'हां' नहीं कहती है या फिर चुप रहती है तो इस स्थिति में उसके साथ सेक्स को रेप माना जाएगा. किसी भी यौन संपर्क को उसी स्थिति में रेप नहीं माना जाएगा जब महिला ने उसके लिए स्पष्ट तौर पर सहमति दी हो.

ये भी पढ़ें- Australia की नई सरकार ने बना दिया रिकॉर्ड, पहली बार मुस्लिम समेत 13 महिला मंत्रियों ने ली शपथ

क्या है ऐसे नियम और कानून का आधार
स्पेन में इस कानून का आधार है 2016 का एक मामला. इसमें पांच लोगों को एक लड़की के गैंगरेप के आरोपों से बरी कर दिया गया था. इसकी वजह बनी थी रेप के दौरान उस लड़की की चुप्पी. अदालत ने पांचों लोगों को बलात्कार की बजाय कम गंभीर समझे जाने वाले अपराध यौन उत्पीड़न का दोषी पाया था. इसके बाद स्पेन में महिला अधिकारों को लेकर एक नई बहस छिड़ गई थी.

इस घटना का जो वीडियो सामने आया उसमें पुलिस का कहना था कि पूरी घटना के दौरान लड़की शांत खड़ी रही और उसने अपनी आंखें बंद की हुई थीं. इस घटना के ब्योरे ने स्पेन की जनता को झकझोर कर रख दिया. उस दौरान लड़की चुप्पी के कारण गैंग रेप का यह मामला सेक्स के लिए सहमति और असहमित के फेर में फंस गया. इसी घटना के आधार पर अब यह नया कानून बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें-  Marilyn Monroe: कभी कारखाने में करती थीं काम फिर बनीं हॉलीवुड की सबसे बिंदास एक्ट्रेस, मौत आज भी है रहस्य

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
spain-parliament-lower-house-passes-bill-to-term-all-non-consensual-sex-as-rape
Short Title
Sex or Rape: लड़की की 'हां' के बिना बनाए गए यौन संबंध माने जाएंगे रेप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Spain Parliament
Caption

Spain Parliament

Date updated
Date published
Home Title

Sex or Rape: लड़की की 'हां' के बिना बने यौन संबंध माने जाएंगे रेप, दिल दहला देने वाले मामले के बाद बना कानून