अजरबैजान विमान हादसे के बाद अब साउथ कोरिया में एक बड़ा प्लेन क्रैश (South Korea Plane Crash) हुआ है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 175 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्य विमान में सवार थे. लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे पर फिसलकर एक दीवार से टकरा गया. इस हादसे में अब तक 179 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. कुछ ही सेकंड में मुआन एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. रेस्क्यू और फायर ब्रिगेड टीम एक्शन में है.
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेजू एयरपोर्ट का यह विमान थाईलैंड से वापस लौट रहा था जब लैंडिंग के दौरान हादसा (Plane Crash) हुआ. मुआन एयरपोर्ट की ओर से दी जानकारी में कहा गया है कि आग बुझाने का काम पूरा हो गया है. मलबा हटाने और रेस्क्यू का काम अभी चल रहा है.फायर ब्रिगेड टीम का कहना है कि इस हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: 'मैं माफी मांगता हूं' 4 दिन बाद झुके पुतिन, मानी अजरबैजान के विमान क्रैश के दौरान यूक्रेनी हमले की बात
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने विमान हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि बचाव के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. घायलों के उपचार के लिए भी सारी व्यवस्था कर रहे हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. अधिकारियों का अनुमान है कि पक्षी के टकराने की वजह से शायद विमान के लैंडिंग गियर में कुछ खराबी आने की वजह से यह हादसा हुआ होगा. फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, रनवे पर फिसला प्लेन, 179 की मौत