डीएनए हिंदी: महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद कई सारे देश अपने कीमती चीजों को वापस करने की मांग कर रहे हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों की कई ऐसी कीमती चीजें हैं जिन पर लंबे समय से ब्रिटेन ने अपना कब्जा कर रखा था. महारानी एलिजाबेथ की मौत के बाद कई देश अपने हीरों को वापस करने की मांग कर रहे हैं जो ब्रिटिश ताज में लगे हुए हैं और इस ताज की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. साउथ अफ्रीका भी अपने सबसे बड़े हीरे द ग्रेट स्टार डायमंड को वापस करने की मांग कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: Video: 19 साल के लड़के ने कुछ यूं काटा बर्थडे केक कि दर्ज हो गया मामला, अब होगी जेल ?

द ग्रेट स्टार डायमंड को कलिनन के नाम से भी जाना जाता है और इस 500 कैरेट के बड़े डायमंड को 1905 में साउथ अफ्रीका में खनन के दौरान निकाला गया था. इसे औपनिवेशिक शासक ने ब्रिटिश परिवार को सौंप दिया था. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार एक्टिविस्ट Thanduxolo Sabelo का कहना है कि ब्रिटेन को अब यह डायमंड साउथ अफ्रीका को वापस कर देना चाहिए. हीरा वापसी की मांग करने के लिए एक ऑनलाइन पिटीशन शुरू की गई है जिस पर अभी तक 6,000 से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: Video: कुत्ते को गाड़ी से बांधकर घसीट रहा था डॉक्टर, वायरल हुआ खतरनाक वीडियो

साउथ अफ्रीका पार्लियामेंट के सदस्य Vuyolwethu Zungula ने ट्वीट के जरिए कहा कि ब्रिटेन ने जिसका भी नुकसान किया है अब उसकी भरपाई करनी चाहिए और ब्रिटेन द्वारा चोरी किए गए हीरे और सोने को वापस करने की मांग की. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ब्रिटेन के कब्जे वाले हीरे और कीमती सामान को अपने अपने देश में लाने की मांग का अभियान शुरू कर दिया है.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
South Africa demands Return Of 500 Carat diamond after Queen's Death
Short Title
Queen Elizabeth के मरते ही ताज पर मंडराया खतरा, क्या हो जाएंगे टुकड़े-टुकड़े ?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elizabeth crown
Date updated
Date published
Home Title

Queen Elizabeth के मरते ही ताज पर मंडराया खतरा, क्या हो जाएंगे टुकड़े-टुकड़े ?