डीएनए हिंदी: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) ने ऐलान किया है कि अब उनके देश में समलैंगिक यौन संबंधों (Homo Sexuality) को अपराध नहीं माना जाएगा. उन्होंने कहा कि सिंगापुर की सरकार औपनिवेशिक युग के उस कानून को खत्म करने के लिए तैयार है, जो पुरुषों के बीच सहमति से यौन संबंध को अपराध मानता है. ली सीन लूंग ने रविवार को वार्षिक राष्ट्रीय दिवस रैली में अपने भाषण के दौरान कहा, 'सरकार धारा 377ए को निरस्त करेगी और पुरुषों के बीच सेक्स को अपराध की श्रेणी से बाहर कर देगी.'

ली सीन लूंग ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि यह करना सही है और कुछ ऐसा है जिसे अब अधिकांश सिंगापुरवासी स्वीकार करेंगे. यह कानून को वर्तमान सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुरूप लाएगा और मुझे आशा है कि समलैंगिक सिंगापुरियों को कुछ राहत मिलेगी.' डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर की धारा 377ए पुरुषों के बीच 'घोर अभद्रता' के कृत्यों को बड़े पैमाने पर रूढ़िवादी शहर-राज्य में दो साल तक की कारावास की सजा देती है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में सिख शिक्षिका का अपहरण, धर्म परिवर्तन कर अपहरण करने वाले से जबरन कराया निकाह

'सामाजिक व्यवस्था में नहीं होगा ज्यादा बदलाव'
कानून को शायद ही कभी लागू किया गया है. हालांकि, यह औपनिवेशिक शासन के दौरान अंग्रेजों द्वारा लागू किए जाने के लंबे समय बाद तक कानून की किताबों में बना हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून को निरस्त करने से हमारे सामाजिक मानदंडों में भारी बदलाव नहीं होगा और उनकी सरकार विवाह की संस्था को बनाए रखने और सुरक्षित रखने. के लिए काम करती रहेगी.

यह भी पढ़ें- Pakistan: सलमान रुश्दी पर इमरान खान ने क्या बोला कि मचा है बवाल? अब दे रहे हैं सफाई

प्रधानमंत्री ली ने आगे कहा, 'कानून के तहत, सिंगापुर में केवल एक पुरुष और एक महिला के बीच विवाह को मान्यता दी जाती है. सरकार का विवाह की परिभाषा बदलने का कोई इरादा नहीं है.' प्रीमियर ने आगे कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए देश के संविधान में संशोधन किया जाएगा कि समलैंगिक विवाह को अदालत के फैसले से वैध नहीं बनाया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
singapore government sill stop treating homo sexuality as crime says prime minister
Short Title
Singapore में Homo Sexuality को नहीं माना जाएगा अपराध, कानून खत्म करेगी सरकार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Singapore में Homo Sexuality को नहीं माना जाएगा अपराध, कानून खत्म करेगी सरकार