बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसानी की भतीजी और ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दिनों बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के साथ लिंक और उनकी संपत्तियों को लेकर सवाल उठाया था जिसके बाद से ट्यूलिप सिद्दीक ने ये कदम उठाया है.
बांग्लादेश ने उठाई जांच की मांग
बांग्लादेश सरकार ने भी सिद्दीक के अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना के शासन से संबंधों के बारे में गंभीर चिंता जताई और भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ जांच की मांग की थी. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस ने कहा था कि बांग्लादेश की पूर्व सरकार ने ट्यूलिप को अवैध रूप से संपत्तियां उपहार में दी होंगी.
ये भी पढ़ें-रूसी सेना में शामिल एक भारतीय की मौत, एक अन्य घायल, जानिए रूस से क्या बोली मोदी सरकार
ट्यूलिप ने दिया इस्तीफा
सिद्दीक ने प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर को भेजे गए पत्र में कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैंने इन मामलों में पूरी पारदर्शिता के साथ और अधिकारियों की सलाह पर काम किया है और करती रहूंगी.' हालांकि, यह स्पष्ट है कि वित्त मंत्री पद पर बने रहना सरकार के काम में बाधा डालने वाला हो सकता है. इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.'
ट्यूलिप सिद्दीकी (42) ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है. इसे साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी पिछले सप्ताह उन पर अपना पूरा भरोसा जताया था और उनके इस्तीफे पर खेद जताया है. हालांकि, दो महीनों में दूसरी बार किसी मंत्री का इस्तीफा स्टार्मर के लिए बड़ा झटका है. ब्रिटेन में पिछले साल जुलाई में हुए आम चुनाव में उनकी लेबर पार्टी की जीत के बाद से ही स्टार्मर की लोकप्रियता में गिरावट आई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

शेख हसीना की भतीजी ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से दिया इस्तीफा, ट्यूलिप सिद्धीक पर युनुस सरकार ने उठाए सवाल