आज बांग्लादेश का विजय दिवस है. दरअसल 16 दिसंबर को ही भारत ने बांग्लादेश को आजाद कराने के लिए पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. ये दिन भारतीय सेना और मुक्तिवाहिनी के लिए बेहद खास है. आज के दिन दोनों देशों में इन योद्धाओं की वीरता को याद करते हैं. इसी 'विजय दिवस' के खास मौके पर रविवार को बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने वहां के मौजूदा सरकार को लेकर निशाना साधा है.
शेख हसीना ने क्या सब कहा?
इस अवसर पर शेख हसीना ने कहा कि 'मोहम्मद यूनुस एक अलोकतांत्रिक ग्रुप की अगुवाई कर रहे हैं. उनके भीतर नागरिकों को लेकर कोई दायित्व नही हैं. साथ ही शेख हसीना ने यूनुस को 'फासीवादी' करार दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की मौजूदा सरकार का बड़ा लक्ष्य मुक्ति संग्राम और उनके समर्थकों की शक्ति की भावना को कुचलना है.'
16 दिसंबर को क्या हुआ था?
आपको बताते चलें कि 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी फौज ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर किया था. इसी वजह से आज के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये युद्ध 13 दिनों तक चला था. इस युद्ध में शिक्स्त मिलने के बाद 93,000 पाक फौजियों ने भारत के सामने समर्पण किया था. इसके बाद ही बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर वजूद में आया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'फासीवादी यूनुस..', शेख हसीना ने बांग्लादेश सरकार पर साधा निशाना