डीएनए हिंदी: अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी जांच FBI द्वारा किए गए शोध से पता चला है कि साइबर अपराधी यौन शोषण में मृत किशोरों के माता-पिता को भी नहीं बख्श रहे हैं. ये साइबर अपराधी उन्हें भी अपना शिकार बना रहे हैं, खास बात यह है कि इन्हीं लोगों ने बच्चों की जान भी ली थी. आपको बता दें कि मासूम किशोर जो बहक जाते हैं और अक्सर सेक्सटॉर्शन स्कैमर्स के निशाने पर आ जाते हैं. इन साइबर अपराधियों को अपनी नग्न तस्वीरें भेजने के बाद कई किशोरों ने अपनी जान ले ली थी.
इस मामले में संघीय जांच ब्यूरो ने चेतावनी दी कि ये साइबर अपराधी गिरोह अब मृत बच्चों के माता-पिता और भाई-बहनों से पैसे की मांग कर रहे हैं, जो उनके यौन शोषण का शिकार बने थे. ये गिरोह माता-पिता को धमकी देते हुए पाए गए हैं कि अगर वे भुगतान करने से इनकार करते हैं, तो उनके बच्चों की नग्न तस्वीरें सार्वजनिक रूप से जारी कर दी जाएंगी. इसके जरिए वे पहले से मृत बच्चों की पीड़ा झेल रहे माता पिता के लिए एक बड़ा झटका है.
रूस से सस्ता तेल खरीद कर USA को बेच रहा भारत, निर्यात से बढ़ा मुनाफा
इस मामले में FBI के अधिकारी जिम कोल ने फोर्ब्स को बताया, " इन लोगों के मन में कोई सहानुभूति या करुणा नहीं है." FBI के निष्कर्षों से यह भी पता चलता है कि पिछले 18 महीनों में सेक्सटॉर्शन के मामले आसमान छू रहे हैं. एफबीआई ने एक सर्च वारंट में फेसबुक संदेशों के माध्यम से आयोजित किए जा रहे एक सेक्सटॉर्शन अभियान की जांच का विवरण देते हुए कहा कि उन्होंने "वित्तीय रूप से प्रेरित सेक्सटॉर्शन योजनाओं के शिकार नाबालिग पुरुष पीड़ितों ने ज्यादा आत्महत्या की है.
वहीं इस जांच में यह भी सामने आया है कि पीड़ितों ने सेक्सटॉर्शन को लेकर कुछ घंटों में ही आत्महत्या की थी और इसमें एक पैटर्न भी था. नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन (एनसीएमईसी) के कार्यकारी निदेशक लॉरेन कॉफ्रेन ने कहा है युवा एक विशेष रूप से कमजोर समुदाय हैं, फिर भी उनके पास अभी भी कुछ वित्तीय पहुंच है जिनका ये लोग फायदा उठा कर पैसा कमाने की कोशिश करते हैं.
भारतीयों को सबसे पहले वीजा देगा अमेरिका, प्रक्रिया में होने वाला है बदलाव
सेक्सटॉर्शन पीड़िता से पैसे मांगने और उन्हें धमकी देने तक ही मामले सीमित नहीं रहे हैं. एफबीआई की जांच से पता चला है कि यह वास्तव में एक अधिक हिंसक आपराधिक पारिस्थितिकी तंत्र में बदल गया है. वहीं पुलिस ने एक मामले की जांच करते हुए दावा किया कि एक संदिग्ध ने एक बार लिखा था कि उन्हें किसी को मारने का कोई डर नहीं है और वे केवल पकड़े जाने से ही डरते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मृत बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे साइबर अपराधी, पेरेंट्स को न्यूड फोटो भेज मांग रहे पैसा