डीएनए हिंदीः नेपाल (Nepal) की जेल में 19 साल से बंद सीरियल किलर (serial killer) चार्ल्स शोभराज (charles sobhraj) शुक्रवार को सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया. बता दें कि नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ती उम्र का हवाला देकर उसे रिहा किया है. इतना ही नहीं 15 दिनों के अंदर उसे फ्रांस भी रवाना कर दिया जाएगा. चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता बिस्वास ने कहा कि वे इसी शाम चार्ल्स को फ्रांस में उसके परिवार के पास भेजने की कोशिश कर रही हैं.  

कौन है चार्ल्स शोभराज?
चार्ल्स शोभराज का जन्म जापानी कब्जे वाले साइगॉन में अप्रैल 1944 में एक अविवाहित वियतनामी लड़की और एक भारतीय व्यापारी के घर हुआ था. उसके जन्मस्थान ने उसे फ्रांसीसी नागरिक बना दिया. शोभराज को उसकी मां के नए पति ने अपनाया लिया, जो फ्रांसीसी इंडोचाइना में तैनात एक फ्रांसीसी सेना के लेफ्टिनेंट थे.  

क्यों किया गया शोभराज को रिहा?
बता दें कि नेपाल के वरिष्ठ नागरिक अधिनियम को शोभराज की रिहाई का कारण बताया जा रहा है. शोभराज के वकील लंबे समय से क्षमादान के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे. विभिन्न याचिकाओं में उन्होंने वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2063 के खंड 12 (1) के प्रावधानों का हवाला देते हुए उसकी जेल की सजा में छूट की मांग की थी. जो उम्रदराज कैदियों की सजा में छूट की अनुमति देता है. शोभराज इस वक्त 78 साल का हो चुका है. यहां के कानून के मुताबिक 65 साल की उम्र से ज्यादा के कैदी का अगर व्यवहार अच्छा है तो उसकी सजा में 75 फीसदी तक की छूट दी जा सकती है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
serial killer charles sobhraj released from central jail in nepal
Short Title
जेल से छूटा 'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज, 19 साल से नेपाल की जेल में काट रहा था
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Serial Killer Charles Sobhraj
Caption

चार्ल्स शोभराज को जेल से रिहा कर दिया गया है. 

Date updated
Date published
Home Title

जेल से छूटा 'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज, 19 साल से नेपाल की जेल में काट रहा था सजा