ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में सेंध लगाकर कुछ खालिस्तानी समर्थकों उनके काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में ब्रिटेन ने कड़ी निंदा की है. विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों को 'डराने, धमकाने या बाधित करने' के ऐसे प्रयास किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

बता दें कि बुधवार शाम को लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक से जयशंकर के बाहर निकलते समय प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह में शामिल एक व्यक्ति खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए और अलगाववादी झंडे लहराते हुए सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास किया था. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने प्रदर्शनकारी को तुरंत पकड़ लिया, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया.  एफसीडीओ के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम विदेश मंत्री जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान चैथम हाउस के बाहर हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं.’ 

प्रवक्ता ने कहा, ‘ब्रिटेन शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों में डराने, धमकाने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए तेजी से काम किया और हम अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप अपने सभी राजनयिक मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.’ 

लंदन महानगर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘जब मंत्री कार्यक्रम से बाहर निकले तो एक प्रदर्शनकारी झंडा लहराते हुए उनकी खड़ी कार के सामने दौड़ा.अधिकारियों ने उसे तुरंत रोक लिया और वहां से हटा दिया. वह मंत्री के करीब नहीं आया और मंत्री बिना किसी और घटना के इलाके से निकल गए. कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.’ 

विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा में चूक की फुटेज देखी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना के फुटेज देखे हैं. हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की, उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं. जायसवाल ने कहा, ‘हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं. हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी.

(With PTI inputs)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.


 

Url Title
Security lapse of External Affairs Minister S Jaishankar in London Britain said intimidation will not be tolerated
Short Title
विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक पर ब्रिटेन आया रिएक्शन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Foreign Minister S Jaishankar
Caption

Foreign Minister S Jaishankar

Date updated
Date published
Home Title

विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक पर ब्रिटेन बोला- डराना-धमकाना बर्दाश्त नहीं

Word Count
376
Author Type
Author