भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर पहली बार सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का बयान आया है. सऊदी क्राउन प्रिंस ने GCC-USA शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में संघर्ष विराम पर जो समझौता हुआ उसका हम समर्थन करते हैं. इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति बहाल होगी. मोहम्मद बिन सलमान का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आया.
पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ अपने तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए सऊदी अरब और कई अन्य देशों को श्रेय दिया था. शहबाज ने कहा था कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, तुर्किए और अजरबैजान ने उनका पूरा समर्थन किया. साथ ही उन्होंने सीजफायर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी शुक्रिया अदा किया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शनिवार को घोषणा की थी कि वाशिंगटन ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की मध्यस्थता की है, जिससे परमाणु-सशस्त्र देशों के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका शांत हो गई.
डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को सऊदी अरब पहुंचे थे. जहां उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने की बात फिर दोराई. लेकिन इस मसले में अभी तक सऊदी अरब का कोई बयान नहीं आया था. लेकिन आज जीसीसी-यूएसए शिखर सम्मेलन के दौरान सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस पर अपनी बात रखते हुए युद्धविराम का समर्थन किया.
सऊदी क्राउन प्रिंस ने क्या कहा?
एसपीए के अनुसार, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा, 'हम पाकिस्तान-भारत के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत करते हैं. उम्मीद करते हैं कि इससे तनाव कम होगा और दोनों देशों के बीच शांति बहाल होगी.
सऊदी क्राउन प्रिंस ने कहा कि हमारा लक्ष्य क्षेत्र में तनाव कम करने, गाजा में युद्ध को समाप्त करने और फिलिस्तीनी मुद्दे का स्थायी और व्यापक समाधान खोजने के लिए Donald Trump और जीसीसी देशों के साथ काम करना है. हम संकटों को हल करने और शांतिपूर्ण तरीकों से संघर्ष को रोकने के अपने प्रयासों के लिए समर्थन दोहराते रहेंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Donald Trump and Mohammed bin Salman
भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर सऊदी क्राउन प्रिंस ने तोड़ी चुप्पी, Donald Trump के सामने कही ये बड़ी बात