Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पूर्व क्रिकेट कैप्टन इमरान खान इन दिनों जेल में बंद हैं. उनके ऊपर भ्रष्ट्राचार और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं. वो अपनी पार्टी पीटीआई के संस्थापक भी हैं. वो पाकिस्तान के सत्ता से 2022 में बेदखल कर दिए गए थे. अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इमरान को सत्ता से हटाए जाने को लेकर सऊदी अरब पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके शौहर को सत्ता से हटाने में सऊदी का हाथ था. वो ये बताते हुए काफी भावुक नजर आईं.

वीडियो मैसेज में 'बेगम' बुशरा ने किए ये खुलासे
इसको लेकर पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ (PTI) के आधिकारिक हैंडल पर एक वीडियो डाला गया है, जिसमें बुशरा ये खुलासा करती दिखाई पड़ रही हैं. इस वीडियो मैसेज में बुशरा बीबी की ओर से पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भी जिक्र किया गया है. अपने वीडियो मैसेज में बुशरा ने कहा कि 'इमरान खान ने सऊदी अरब जाकर धार्मिक यात्रा की थी. इस दौरान वो मदीना 'नंगे पांव' गए थे, इसके बाद से जनरल बाजवा ने उन्हें कॉल करना शुरू कर दिया था.' बुशरा की ओर से आगे सऊदी के ऑफिशियल्स का हवाला दिया गया, और कहा गया कि इमरान के मदीना जाने को लेकर उन्होंने ऐतराज जाहिर किया था. 

सऊदी के इशारे पर शुरु हुआ कैंपेन
बुशरा ने आगे बताया कि 'सऊदी के ऑफिशियल्स की ओर से जनरल बाजवा को हिदायत दी गई कि आप किस शख्स को उठा लाए हैं, हमलोग अपने देश में शरीयत के शासन को समाप्त करना चाह रहे हैं, और आप ऐसे शख्स को लेकर आ गए हैं जो शरीयत का ठेकेदार है. हम ऐसे लोगों को नहीं पसंद करते हैं.' बुशरा के मुताबिक तभी से इमरान के विरुद्ध कैंपेन शुरू हो गए, और उन्हें यहूदी एजेंट करार दिया जाने लगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
saudi arabia behind former pakistan pm imran khan ouster wife bushra bibi claimed
Short Title
Pakistan: 'इमरान खान को सत्ता से हटाने में सऊदी अरब का हाथ', बुशरा बीबी ने रोते
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इमरान खान अपनी बेगम बुशरा बीबी के साथ
Caption

इमरान खान अपनी बेगम बुशरा बीबी के साथ

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan: 'इमरान खान को सत्ता से हटाने में सऊदी अरब का हाथ', बुशरा बीबी ने रोते हुए किया बड़ा खुलासा

Word Count
368
Author Type
Author